Budget For MP Farmers: लो बढ़ गई KCC की लिमिट, एमपी के 65 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2626571

Budget For MP Farmers: लो बढ़ गई KCC की लिमिट, एमपी के 65 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा फायदा

Central Budget For MP Farmers: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट ने बजट भाषण शुरू कर दिया है. बजट के शुरुआत में किसानों को लेकर खुशखबरी वाली खबर आई है. बजट में केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. इसका फायदा एमपी छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को भी मिलेगा.

Budget For MP Farmers: लो बढ़ गई  KCC की लिमिट,  एमपी के 65 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा फायदा

Budget 2025 For MP Farmers: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण शुरू कर दिया है. बजट से किसानों को बड़ी उम्मीद थी. हुआ भी कुछ ऐसा ही है. बजट भाषण के शुरुआत में ही किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. बता दें कि केद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. इसका फायदा मध्य प्रदेश के करीब  65 लाख 83 हजार किसानों होगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के भी केसीसी वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा. 

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 बजे से ही बजट भाषण शुरू कर दिया है. बजट से किसानों को खास उम्मीद है. किसानों को पहले से ही उम्मीद थी, कि केसीसी की राशि बढ़ सकती है. जिसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दिया है. वहीं, अब किसान इस बात का भी इंतजार है कि बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है.  अगर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ती है तो इसका सीधा फायदा मध्य प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों को मिलेगा.

केसीसी की बढ़ी लिमिट
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट बढ़ा दी गई है. पहले इस कार्ड के जरिए किसानों को अधिकतम 3 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. केसीसी की लिमिट बढ़ाने को लेकर सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी."

जानिए कब आएगा एमपी सरकार का बजट
बता दें कि  मध्य प्रदेश की मोहन सरकार फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में अपना बजट पेश कर सकती है. एमपी सरकार के इस बजट में  युवा, महिला, गरीब और किसान पर विशेष फोकस होगा. वहीं, इससे पहले आज यानी 01 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारण केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. 

Trending news