chhattisgarh news-CGPSC घोटाला मामले में CBI ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी, डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
chhattisgarh news hindi-CGPSC घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी, डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया है. CBI ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को रायपुर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने शनिवार को 13 जनवरी तक दोनों को CBI को रिमांड पर सौंपा है
2 दिन में ये इस मामले में पांचवी गिरफ्तारी है.
गिरफ्तार हुए तीन आरोपी
CGPSC केस में अरेस्ट आरोपी साहिल सोनवानी टामन सोनवानी का भतीजा है. साहिल सोनवानी का DSP के पोस्ट पर सिलेक्शन हुआ है. वहीं शशांक गोयल बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल बेटे और भूमिका कटियार बहू है. दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है.
7वीं रैंक पर था नीतेश सोनवानी
सरबदा निवासी नितेश सोनवानी तत्कालीन चेयरमैन टामन का भतीजा है, जिसे टामन अपने बेटे की तरह मानते हैं. नितेश सोनवानी टामन के साथ ही रहता था. पीएससी 2021 में नितेश का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था. सूची में नितेश को 7वां स्थान मिला था. लेकिन चयन सूची में सिर्फ उसका नाम ही लिखा हुआ था सरनेम नहीं. पीएससी की सूची में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी उम्मीदवार का सिर्फ नाम है.
लगे हैं ये आरोप
नीतेश सोनवानी और डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर पर आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने विवाद से बचने और पहचान छिपाने के लिए नीतेश का सरनेम नहीं आने दिया. उसे छिपाकर रखा, जबकि नीतेश के दस्तावेजों में उसका सरनेम लिखा हुआ था. बता दें कि 2021 पीएससी के 18 उम्मीदवार की चयन पर विवाद है, जिसमें ज्यादातर अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदार हैं.