प्रसिद्ध गायिका का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार; रायपुर एम्स में एडमिट हुईं तीजन बाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2571250

प्रसिद्ध गायिका का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार; रायपुर एम्स में एडमिट हुईं तीजन बाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन विधा को विदेशों तक पहुंचाने वाली पद्मश्री पदम् विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. तीजन बाई का इलाज रायपुर एम्स में शुरू हो चुका है. बता दें कि उनका इलाज छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी. 

प्रसिद्ध गायिका का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार; रायपुर एम्स में एडमिट हुईं तीजन बाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन विधा को विदेशों तक पहुंचाने वाली पद्मश्री पदम् विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. तीजन बाई से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि तीजन बाई को रायपुर एम्स में एडमिट किया गया है, यहां पर उनका इलाज शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार मशहूर गायिका का इलाज कराएगी. तीजन बाई की तबीयत खराब होने की खबर सामने आने के बाद  स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनके गनियारी स्थित निवास पहुचे थे जहां उन्होंने 5 लाख का चेक भी तीजन बाई को सौंपा था. 

सरकार कराएगी इलाज 
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पद्मश्री पदम् भूषण और पदम् विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का रायपुर के एम्स में इलाज शुरू हो चुका है. दरअसल पिछले दिनों ही तीजन बाई के घर पहुंचकर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनके गनियारी स्थित निवास पहुचे थे, जहां पर उन्होंने 5 लाख का चेक भी तीजन बाई को सौंपा था. अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा था . 

जिसे लेकर ZEE MEDIA ने खबर दिखाई थी कि तीजन बाई को पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें डॉक्टर मुहैया कराए थे और उनका इलाज भी किया जा रहा था. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय के सीएमओ हैंडल से ट्वीट किया गया है की अब तीजन बाई का इलाज छत्तीसगढ़ की सरकार कराएगी.

किया गया ट्वीट
मुख्यमंत्री कार्यालय के सीएमओ हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि तीजन दीदी का समुचित इलाज करवायेगी छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर AIIMS रायपुर में शुरू हुआ विख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई का इलाज.

छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी थी, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए.

निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है, इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है, डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है.

मिले हैं तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
अपने प्रदर्शन के अलावा तीजन बाई पारंपरिक भारतीय लोक संगीत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की भी हिमायती हैं. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं से सम्मानित किया गया है, जो भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. आज तीजन बाई दुनिया भर में दर्शकों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शन करती रहती हैं और उन्हें पंडवानी की सबसे महान जीवित कलाकारों में से एक माना जाता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news