cg news-गरियाबंद में एक आरोपी ने युवती को साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. पहले तो आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जब असफल हुआ तो खौफनाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर युवती को आग के हवाले कर दिया गया. गरियाबंद के छुरा में एक व्यक्ति ने दुष्कर्म में असफल होने पर युवती पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. इस वारदात में गंभीर रूप से झुलसी युवती ने आखिरकार 6 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
6 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झुलने के बाद युवती के सांसों की डोर टूट गई.
घर में घुसकर की जबरदस्ती
यह दिल दहला देने वाली घटना 6 दिन पहले की है. जानकारी के अनुसार आरोपी चम्पेश्वर यादव गांव में 38 वर्षीय युवती के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया. युवती के घर में घुसने के बाद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की, जिसका युवती ने विरोध किया. जब आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ तो उसे किचन में रखा केरोसिन पीड़िता पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. इससे युवती बुरी तरह झुलस गई.
6 दिन तक किया संघर्ष
गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए छुरा के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे गरियाबंद रैफर किया गया. इसके बाद महासमुंद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत बिगड़ते देख उसे महासमुंद से रायपुर के डीकेएस अस्पताल भेजा गया. छह दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद पीड़िता ने सोमवार को दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण इलाके में आक्रोश देखा गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!