Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से नेशनल डिफेंस कॉलेज के 18 सैन्य और सिविल सेवा अधिकारियों के दल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम हाउस में भी बैठक हुई. इस बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों के अलावा श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस खास मुलाकात में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, वन संपदा, सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ नक्सल ऑपरेशन पर भी चर्चा हुई.
7 फरवरी को सीएम हाउस में एक हाई प्रोफाइल बैठक हुई. इस बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों के अलावा श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
इस टीम ने छत्तीसगढ़ भ्रमण के बाद अपने अनुभव साझा किए. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ बहुत खूबसूरत राज्य है. प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध जैव विविधता इसे विशेष पहचान देती है.
बता दें कि यह रक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल डिफेंस कॉलेज से 18 सैन्य और सिविल सेवा अधिकारियों का दल था, जो छत्तीसगढ़ के दौरे पर था. सीएम साय की इस खास मुलाकात में छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज के साथ-साथ नक्सल ऑपरेशन पर भी चर्चा हुई.
पिछले तीन-चार दिनों में ये अधिकारी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में रहे और सरकार के कामकाज को देखा. इसके बाद शुक्रवार को रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. विष्णुदेव साय ने इन अधिकारियों को बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए काम किया जा रहा है.
अधिकारियों ने सिरपुर, एजुकेशन सिटी दंतेवाड़ा, कांकेर वुड आर्ट सेंटर, जंगल वारफेयर कॉलेज, टाटामारी और कोंडागांव के शिल्पग्राम, बादल अकादमी और चित्रकोट जलप्रपात का दौरा किया.
नौसेना के एडमिरल संदीप सिंह संधू ने बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज द्वारा हर साल इस तरह का अध्ययन पाठ्यक्रम तैयार किया जाता है, जिसमें सेना के अधिकारी विभिन्न राज्य सरकारों के कामकाज का भी अध्ययन करते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज हर साल सेना और सिविल सेवा के अधिकारियों के लिए यह कोर्स आयोजित करता है. इसमें हम देश के अंदर चल रहे सरकारी कामकाज को समझते हैं. इस साल इस कोर्स में 124 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 13 भारतीय और 5 अन्य देशों के अधिकारी छत्तीसगढ़ आए हैं.
सीएम विष्णुदेव साय ने भी सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी दी और लिखा कि, 'आज निवास कार्यालय में नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए 18 सैन्य और सिविल सर्विस के अधिकारियों के दल से मुलाकात हुई। अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ भ्रमण के अपने अनुभवों को साझा किया और यहां की नैसर्गिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और समृद्ध जैव विविधता सहित हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जमकर सराहना की'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़