Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2641582
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटर्स का जबरदस्त उत्साह, देखिए मतदान की खूबसूरत तस्वीरें

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव 2025  के लिए मतदान शुरू है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला अब छत्तीसगढ़ की जनता के हाथों में है. सुबह 8 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में एक उत्साह की लहर देखने को मिल रही जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीारें सामने आई हैं. 

 

व्हील चेयर से वोटिंग

1/5
व्हील चेयर से वोटिंग

पोलिंग बूथ पर सीनियर वोटर में भी काफी जोश और उत्साह देखने के मिला. ये तस्वीर है छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के जवाहर वार्ड की कुंवर बाई ध्रुव की जो शारीरिक अक्षमता के बाद भी व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केंद्र अपना जरूरी वोट देने पहुंचीं थी. 

 

सास-बहू की जोड़ी

2/5
सास-बहू की जोड़ी

मतदान केंद्र पर सरगुजा में सास-बहू की जोड़ी ने भी इस लोकतंत्र के स्थानीय महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई. सास-बहू की ये जोड़ी बाकी अन्य लोगों से भी अपना एक जरूरी वोट देने की अपील करती दिखाई दी.

 

कलेक्टर और जिला निर्वाचन

3/5
कलेक्टर और जिला निर्वाचन

सरगुजा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर ने भी लोकतंत्र के इस स्थानीय महापर्व में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान केंद्र नंबर 59 में पहुंचकर वोट किया.

 

रायपुर से तस्वीर

4/5
रायपुर से तस्वीर

मतदान केंद्र नंबर 49 रानी दुर्गावती वार्ड, रायपुर में भी वोटरों में अद्धभुत उत्साह दिखाई दिया. बड़े हो या बुजुर्ग सभी ने जागरूकता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया है. 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी किया मतदान

5/5
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने भी वार्ड नंबर 49 रानी दुर्गावती वार्ड के मतदान केंद्र में जाकर प्रदेश के बेहतर विकास के लिए अपना कीमती वोट दिया.