cg news: छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और आध्यात्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है. इन स्थलों को देखने और घूमने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित डोंगरीगढ़ धाम भी ऐसी ही एक जगह है, जहां श्रद्धालुओं के साथ प्रकृति प्रेमियों की भी भीड़ लगी रहती है. कहा जाता है कि यहां दर्शन मात्र से ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
डोंगरीगढ़ धाम छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में स्थित है. पर्यटकों के बीच इस स्थान का विशेष महत्व है. हर साल यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है क्योंकि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
डोंगरीगढ़ का इलाका अपने शांत वातावरण और पहाड़ियों के खूबसूरत नज़ारे के लिए मशहूर है. यहां आकर पर्यटकों को सुकून का एहसास होता है. शांत वातावरण में बैठने से उनके मन के सारे नकारात्मक विचार खत्म हो जाते हैं और वे भक्ति में लीन हो जाते हैं.
यहां आने वाले हर पर्यटक का कहना है कि हरी-भरी घाटियां, घुमावदार रास्ते और चारों ओर हरियाली मन को मोह लेती है और हमें नकारात्मक ऊर्जा से भी दूर रखती है.
डोंगरीगढ़ में ही मां भुवनेश्वरी महामाया का मंदिर स्थित है. यह मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र है. यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ ऐतिहासिक मान्यताओं के लिए भी जाना जाता है.
माता के दर्शन करने के लिए सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं क्योंकि यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, सैकड़ों सीढ़ियां चढ़ने के बाद ही पर्यटक माता के दर्शन कर पाते हैं.
भक्तों का कहना है कि मां की पूजा-अर्चना और प्रार्थना करने से उनके सभी दुख कम हो जाते हैं. दुखों को दूर करने के साथ ही मां सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं.
डोंगरीगढ़ धाम सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं है, बल्कि इसमें प्रकृति प्रेमियों के लिए भी बहुत कुछ है. पहाड़ों पर पड़ती सूरज की किरणें, पक्षियों की चहचहाट, चारों तरफ हरियाली, शांत वातावरण, हरी-भरी घाटियाँ, प्रकृति प्रेमियों को इससे ज्यादा और क्या चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़