उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन और बंद का आयोजन हुआ. हिंदू संगठनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
Trending Photos
रंजीत बराठ/सुकमाः उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ आज सुकमा जिला बंद का ऐलान किया गया. सर्व हिंदू समाज ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद जिला मुख्यालय तोंगपाल, छिंदगढ़, गादीरास और कोंटा में बंद का व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित होटल, सब्जी मार्केट और सभी दैनिक जरूरतों की दुकानें बंद रहीं.
महासमुंद में भी बंद
उदयपुर की वीभत्स घटना के विरोध में आज महासमुंद जिले में भी बंद का आयोजन हुआ. महासमुंद में हिंदू संगठनों ने आरोपियों के पुतलों का भी दहन किया गया. शहर के कांग्रेस भवन चौक में हिंदू संगठन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने जमकर नारेबाजी की. हिंदू संगठनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
पुतला दहन के बाद हिंदू संगठनों ने थाना कोतवाली का घेराव भी किया. पटेवा थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोपियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था. हिंदू संगठनों ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं एसडीओपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.