Khandwa News: खंडवा जिले के महिला थाने में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की हाइट कम होने पर ये कहते हुए तलाक की मांग की है कि वह ऊंट हैं. और उसके सामने उसकी पत्नी बकरी लगती है. पढ़ें पूरा मामला-
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में तलाक का अजीब मामला सामने आया है. जिले के महिला थाने पहुंची महिला ने बताया कि उसकी हाइट कम होने के कारण अब उसका पति तलाक देना चाहता है. शराब का आदि पति महिला को उसकी हाइट के लिए बहुत ताने भी मारता है. न उससे बात करता है. साथ ही तलाक की मांग भी कर रहा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कम हाइट के लिए तलाक
खंडवा जिले के महिला थाने में एक महिला की अपने पति की शिकायत लेकर पहुंची. महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति के तानों से परेशान है. उसका पति हाइट कम होने के लिए उसे बहुत ताने मारता है और तलाक की मांग कर रहा है. पति के साथ-साथ महिला की ननद भी तलाक के लिए कह रही है.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महिला ने बताया कि हाइट छोटी होने के कारण उसका पति उससे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है. वह उसे ताने मारता है और कहता है- मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है. पुलिस महिला अधिकारी ने पत्नी की शिकायत के बाद पति को थाने बुलाया.
ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: इस गणतंत्र दिवस दिल्ली में दिखेगी MP-छत्तीसगढ़ की झांकी, जानें क्या है थीम
6 महीने पहले हुई शादी
महिला ने बताया कि 6 महीने पहले ही खंडवा जिले के एक गांव में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही कम हाइट होने की वजह से पति उसे पर ताने मारता है. वह शराब पीने का आदि है और गाली-गलौज भी करता है. कहता है- तू बकरी है और मैं ऊंट हूं. हमारी जोड़ी नहीं जमती इसलिए मुझे तलाक दे दे. महिला ने आगे शिकायत में बताया कि उसका पति ना तो फोन उठाता है, ना उसे घर लेने आता है. उससे कोई बात भी नहीं करता है. उसकी ननद भी उससे कहती है कि भाई को तू पसंद नहीं है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को थाने बुलाया है. पुलिस की कोशिश है कि आपसी सुलह के बाद दोनों का परिवार वापस बस जाए. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की लीगल काउंसलिंग होगी और समझाइए दी जाएगी. दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे और जो जरूरी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी.