Sar Tan Se Juda: मध्य प्रदेश में फिर गूंजा 'सर तन से जुदा', रतलाम में आधी रात को घेरी चौकी; इस बात को लेकर विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1818334

Sar Tan Se Juda: मध्य प्रदेश में फिर गूंजा 'सर तन से जुदा', रतलाम में आधी रात को घेरी चौकी; इस बात को लेकर विरोध

Sar Tan Se Juda: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान 'सर तन से जुदा' नारे लगने का दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला

Sar Tan Se Juda: मध्य प्रदेश में फिर गूंजा 'सर तन से जुदा', रतलाम में आधी रात को घेरी चौकी; इस बात को लेकर विरोध

Ratlam News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर 'सर तन से जुदा' (Sar Tan Se Juda Nara In Ratlam) के नारे ने बवाल मचा दिया है. इसका एक वीडियो रतलाम से सोशल मीडियो (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है. मामला बीती रात का है जब 2 घंटे तक आक्रोशित भीड़ ने हाट रोड पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया. हालात यह बने की अन्य थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा. इसी प्रदर्शन में सर तन से जुदा के विवादित नारे भी लगाने के दावे किए जा रहे हैं. 

आपत्तिजनक टिप्पणी का हो रहा था विरोध
मुस्लिम धर्म पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर किये जाने के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया. इसके बाद बड़ी संख्या में हाट रोड पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. सभी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की उसी वक्त गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित मुस्लिम समाज की भीड़ बढ़ते देख मौके पर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन, मुस्लिम समाज के आक्रोशित भीड़ का हंगामा बढ़ता गया.

MP News: आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज ने आधी रात में घेरी पुलिस चौकी, लगे 'सिर तन से...' के नारे!

आक्रोशित भीड़ ने लगाए नारे
इन दौरान आक्रोशित भीड़ से आपत्तिजनक नारे भी गूंजे और भीड़ ने 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' का नारा भी लगा दिया. करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शनकारियों का हगामा चलता रहा. इधर पुलिस ने देर रात में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है. इस तरह की टीप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: शादी शुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ससुराल वालों ने पीटा, दी चेतावनी

बता दें ये नारा पहले भी मध्य प्रदेश कई बार चर्चा में आता रहा है. हालांकि, कई मामलों में पुष्टि नहीं हो पाई और मामला जांच के बाद शांत हो गया.
- सबसे पहले भोपाल में इंजीनियरिंग स्टूडेंट के आत्महत्या के बाद पिता के फोन पर 'सर तन से जुदा' का मैसेज आया था.
- खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें भी दावा किया जा रहा है था की ये नारा लगाया गया है.
- हाल ही में पठान फिल्म के विरोध के दौरान इंदौर और महू से इस नारे के साथ कई वीडियो वायरल हुए थे.
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें भी सर तन से जुदा नारे लगाने के दावे किए गए थे.
नोट- हम इन मामलों की पुष्टि नहीं करते. ये जानकारी वायरल हुई खबरों और वीडियो के आधार पर है.

रिपोर्ट- चन्द्रशेखर सोलंकी

Chunavi Chatbox: पटवारी की 'गुमराह योजना'  वाली पोस्ट पर यूजर्स ने कसे तंज

OMG VIDEO: बांस के डंडे सा किंग कोबरा! खेत में खड़ा हुआ तो आंखें मींजने लगे लोग

Trending news