mp news-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. विराट कोहली के शानदार शतक के चलते भारत ने मैच आसानी से जीत लिया. टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे मध्यप्रदेश में फैंस ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
Trending Photos
ind vs pak-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर हरा दिया है. टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद इंदौर-भोपाल सहित पूरे प्रदेशभर में क्रिकेट प्रेमी झूमते नजर आए. बता दें कि टीम इंडिया की जात के लिए देशभर में दुआ की जा रही थी. उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई थी.
मंदिर के पुजारियों ने टीम इंडिया की तस्वीर रखकर जलाभिषेक कर मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत की कामना की थी.
इंदौर में हुई आतिशबाजी
टीम इंडिया की जीत के बाद इंदौर के राजवाड़ा में जश्न शुरू हो गया. हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी ढोल बजाते हुए जमकर नाचते हुए नजर आए. यहां फैंस ने आतिशबाजी भी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बता दें कि राजवाड़ा में भारत-पाक मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी. वहीं भोपाल में फैंस ने जीत का जश्न मनाया.
जीत के बाद निकाली बाइक रैली
रतलाम में टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने बाइक से रैली निकाली. फैंस ने जमकर सड़कों पर आतिशबाजी की और हाथों में तिरंगा लेकर खुशी से खूब डांस किया. इसके अलावा उज्जैन में भी पाकिस्तान पर भारत की जीत पर फैंस ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
भारत की जीत पर धमाल
शिवपुरी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की विजय का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. भारत की जीत के बाद शिवपुरी के माधव चौक पर लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए आतिशबाजी की और जश्न मनाया. यहां भी भारत-पाक मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिससे सभी लोग मैच का आनंद ले सकें.
शादी में चल रहा था मैच
वहीं श्योपुर में भारत-पाक मैच का लोगों को ऐसा खुमार चढ़ा कि शादी समारोह में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच का लुत्फ उठाया. शादी के प्रोग्राम में परिवारिक प्रोग्राम की जगह मेहमान मैच का आनंद ले रहे थे. जब भारत ने जीत दर्ज की तो शादी में आए मेहमानों खुशी का इजहार करते हुए नाचते हुए नजर आए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!