Aaj ka Rashifal: मकर, कुंभ, मीन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़िए सभी राशियों का राशिफल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2544349

Aaj ka Rashifal: मकर, कुंभ, मीन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़िए सभी राशियों का राशिफल

Today Horoscope: हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 05 दिसंबर दिन गुरुवार है. आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा होने वाला है जानते हैं. 

Aaj ka Rashifal: मकर, कुंभ, मीन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़िए सभी राशियों का राशिफल

Aaj ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का भी विश्लेषण किया जाता है. हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 05 दिसंबर दिन गुरुवार है. ज्योतिष में गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से तरक्की के मार्ग खुलते हैं. आज का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, किसे सावधानी बरतनी है आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का हाल...

मेषः आज का दिन सामान्य रहेगा. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. परिवार का साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन समाप्त होगी. इन्वेस्टमेंट के लिए समय अच्छा है. वाद-विवाद से दूर रहें. यात्रा के योग हैं.

वृषभः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. कोई अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. प्रापर्टी में निवेश के लिए समय अच्छा है.

मिथुनः वैवाहिक जीवनसुखमय होगा. परिवार का साथ मिलेगा. लंबे समय से उधारी फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस राशि के कारोबारी वर्ग को उम्मीद के मुताबिक लाभ मिलेगा.

कर्कः आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. विरोधियों से सतर्क रहें. माता-पिता के भावनाओं का ख्याल रखें. जीवनसाथी के साथ बनाई गई गुप्त प्लानिंग सफल होगी. गुस्से को काबू में रखें.

सिंहः मन प्रसन्न रहेगा. प्यार के रिश्तों में मजबूती आएगी. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी.  जीवनसाथी की तरफ से सरप्राइज मिल सकता है. नए वस्तुओं की खरीदारी के लिए आज का दिन शुभ है. भावनाओं को काबू में रखें.

कन्याः समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा. ऑफिस के कार्यों में सफलता मिलेगी. इस राशि के कारोबारी वर्ग नया निवेश से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें. वरना नुकसान हो सकता है.

तुलाः आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. नया कार्य शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. संतान की सेहत का ख्याल रखें. जीवनसाथी से नाराजगी हो सकती है.

वृश्चिकः व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. विरोधी आपके कार्यों में अड़ंगा डाल सकते हैं. पिताजी से बेवजह की बहस हो सकती है. कुल मिलाकर आज आपको कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की जरुरत है. वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं.

धनुः आज का दिन समस्याओं वाला हो सकता है. किसी कार्य को लेकर परेशान रहेंगे. जीवनसाथी से रिश्ते खराब हो सकते हैं. ऑफिस में वर्कलोड बढ़ेगात परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. गुस्से को काबू में रखें.

मकरः धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. बिजनेस में निवेश के लिए दिन शुभ है. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. शेयर मार्केट में निवेश के लिए समय अच्छा है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

कुंभः आज आपको कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा. किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, वरना धोखा हो सकता है. लव लाइफ में कलह हो सकती है. व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी.

मीनः आज आपको बहुत सतर्त रहने की जरुरत है. कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लें. ऑफिस के कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें. व्यवसात में निवेश के लिए समय अच्छा है. वाद-विवाद से बचें. लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price in MP: लंबे उतार-चढ़ाव के बीच सोने-चांदी की कीमत पर लगी ब्रेक, जानिए ताजा भाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news