Rewa Lok Sabha Election 2024: विंध्य अंचल की रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को मैदान में उतारा है. नीलम कांग्रेस विधायक की पत्नी हैं और खुद भी BJP से विधायक रह चुकी हैं. जानिए उनके राजनीतिक सफर के बारे में और इस आम चुनाव में किससे उनका सामना होने वाला है.
Trending Photos
Neelam Abhay Mishra: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. पार्टी ने यहां से कांग्रेस विधायक की पत्नी नीलम अभय मिश्रा को टिकट दिया है. इस आम चुनाव में नीलम का सामना दो बार से सांसद जनार्दन मिश्रा से है. नीलम खुद भी BJP से विधायक रह चुकी हैं. जानिए उनके बारे में-
नीलम अभय मिश्रा
इस लोकसभा चुनाव में रीवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा पूर्व BJP विधायक हैं. साल 2013 में वे सेमरिया विधानसभा सीट पर BJP की टिकट से चुनाव जीती और 2018 तक सक्रिय रहीं. साल 2018 में अपने पति के साथ उन्होंने BJP छोड़कर कांग्रेस का दाम थाम लिया. नीलम अभय मिश्रा वर्तमान में सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की पत्नी हैं. अभय 2008 में BJP की टिकट पर सेमरिया से विधायक थे. दोनों ने 2018 में साथ में कांग्रेस ज्वाइन की. बता दें कि रीवा की 8 विधानसभा सीटों में से सेमरिया ही एकमात्र सीट है, जहां 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और अभय मिश्रा विधायक बने.
रोचक हुआ रीवा सीट पर मुकाबला
कांग्रेस ने विंध्य में BJP का गढ़ भेदने के लिए नीलम को मैदान में उतारा है, जिससे इस बार यहां का मुकाबला रोचक हो गया है. नीलम का सामना दो बार से BJP सांसद जनार्दन मिश्रा से है. ऐसे में इस सीट पर ब्राह्मण vs ब्राह्मण का मुकाबला देखने को मिलेगा. इससे पहले भी इस सीट पर ब्राह्मण vs ब्राह्मण मुकाबला रहा, लेकिन जीत BJP के जनार्दन मिश्रा ने हासिल की. यही कारण है की BJP ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है.
रीवा लोकसभा सीट
रीवा लोकसभा सीट पर 1999 से अब तक 5 बार चुनाव हुआ है. इनमें से 3 बार BJP, एक बार कांग्रेस और एक बार BSP ने जीत हासिल की.
1999 में कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी यहां से सांसद बने.
2004 में BJP के चंद्रमणि त्रिपाठी ने जीत हासिल की और सांसद बने.
2009 में BSP के देवराज सिंह पटेल यहां से सांसद बने.
2014 में BJP के जनार्दन मिश्रा ने जीत हासिल की और सांसद बने.
2019 में एक बार फिर BJP के जनार्दन मिश्रा सांसद बने.
बता दें की रीवा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को चुनाव होगा.