Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवरा को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. यहां गिट्टी लोड BOB मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस वजह से अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गई. बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं. नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन बुढार स्टेशन में 2 घंटे से ज्यादा खड़ी रही. शहडोल ARM आरएस मोहंती ने घटना की जानकारी दी. ARM आरएस मोहंती ने बताया कि सुधार कार्य जारी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल ट्रैक पोंडा नाला के पास की घटना है.
बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी गुड्स और यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन जो साढ़े तीन बजे शहडोल स्टेशन पहुंचना था जो करीब 9 बजे शहडोल पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल डाउन रेलवे ट्रैक को चालू कर दिया गया है. लेकिन अप लाइन में लगातार मालगाड़ी के डिब्बे के हटाने का कार्य लगातार जारी है. शहडोल ARM आरएस मोहंती ने घटना की जानकारी दी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!