छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, खुदाई करते वक्त धंसी कुएं की दीवार, मां-बेटे समेत 3 लोग दबे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601307

छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, खुदाई करते वक्त धंसी कुएं की दीवार, मां-बेटे समेत 3 लोग दबे

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई. घटना में मां-पुत्र समेत कुल 3 लोग मलबे में दब गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, खुदाई करते वक्त धंसी कुएं की दीवार, मां-बेटे समेत 3 लोग दबे

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई. घटना में मां-पुत्र समेत कुल 3 लोग मलबे में दब गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी अजय पांडेय भी पहुंच चुके हैं. बचाव कार्य किया जा रहा है. घटना खुनाझिर खुर्द की है.

एसपी अजय पांडेय ने बताया कि हादसा आज दोपहर खुनाझिर खुर्द में गांव में हुआ. यहां शेषराव डेहरिया के खेत में 6 मजदूर कुएं की खुदाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान कुआं धंस गया. 3 मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन बाकी 3 मलबे में दब गए. दबे हुए मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा. 

तीनों मजदूरों तक पहुंचा प्रशासन
दबे तीनों मजदूरों के स्वस्थ होने की कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने जानकारी दी. पुराने कुएं के मलबे को निकालने के दौरान हादसा हुआ था. दबे तीनों मजदूर होशंगाबाद बुधनी के बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम सावधानी पूर्वक रेस्क्यू में जुटी हुई है. जल्द ही तीनों मजदूरों का रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला जाएगा. अपडेट जारी है...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news