MP में फिर हुआ चमत्कार, 15 दिनों से पेड़ बह रहा 'दूध', बड़ी संख्या में पूजा करने पहुंच रहे हैं लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628669

MP में फिर हुआ चमत्कार, 15 दिनों से पेड़ बह रहा 'दूध', बड़ी संख्या में पूजा करने पहुंच रहे हैं लोग

mp news-अशोकनगर में एक नीम के पेड़ से पिछले 15 दिनों से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे वहां के ग्रामीण दूध मान रहे हैं. साथ ही इसे एक चमत्कारिक घटना बता रहे हैं. 

MP में फिर हुआ चमत्कार, 15 दिनों से पेड़ बह रहा 'दूध', बड़ी संख्या में पूजा करने पहुंच रहे हैं लोग
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के गांव में पिछले 15 दिनों से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है. नीम के पेड़ से निकल रहे इस तरल पदार्थ को भूराखेड़ी गांव के लोग दूध मान रहे हैं, इसे देखने बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंच रहे हैं. कुछ लोग इसे चमत्कारिक घटना मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे वैज्ञानिक घटना मान रहे हैं. 
 
ग्रामीणों के अनुसार नीम के पेड़ की उम्र 30 साल है, यह घटना 15 दिनों से चल रही है. 
 
पेड़ से निकल रहा दूध?
भूराखेड़ गांव में मौजूद यह नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है, हर कोई इसकी ही बात कर रहा है. इस पेड़ से एक सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा है, जो दूध जैसा दिखाई दे रहा है. यह घटना पिछले 15 दिनों से जारी है, इसकी जानकारी मिलते है आस-पास के लोग इसे देखने के लिए भारी संख्या में आने लगे हैं. 
 
देवीय चमत्कार बता रहे लोग
इस घटना को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है,  कुछ लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण होने की बात कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ की उम्र लगभग 30 साल है. एक ग्रामीण ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पेड़ के 25 फीट ऊपर से दूध की धारा नीचे आती देखी. यह धारा लगातार 15 दिन से बह रही है.
 
चर्चा का विषय बना पेड़
जैसे ही यह बात लोगों तक पहुंची, इस पेड़ को देखने वालों की भीड़ लगने लगी. ग्रामीण तुलसीराम कुशवाहा ने बताया, 'यह पेड़ लगभग 30 साल पुराना है. इस पेड़ में कुछ ग्रामीणों ने पेड़ के 25 फीट ऊपर से दूध की धारा नीचे आती देखी जो लगातार 15 दिन से बह रही है. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी तो लोगों की भीड़ आने लगी है. गांव के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. 
 
क्या है ये पदार्थ
अभी तक इस दूध जैसे पदार्थ के निकलने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. इसके पीछे का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल यह नीम का पेड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं.
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news