CBSE Board Result 2024: CBSE ने 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.60% छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98% छात्र पास हुए हैं. जानिए मध्य प्रदेश के किन छात्रों ने टॉप किया.
Trending Photos
CBSE Board Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.60% छात्र और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98% छात्र पास हुए हैं. इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. मध्य प्रदेश CBSE के अजमेर रीजन में आता है, जहां 12वीं बोर्ड रिजल्ट 89.53 और 10वीं बोर्ड रिजल्ट 97.10% है. जानते हैं मध्य प्रदेश से किन-किन छात्रों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी-
मध्य प्रदेश से CBSE 12वीं बोर्ड टॉपर्स
- राजगढ़ के संतोष मित्तल ने 12वीं में 97% अंक हासिल किए
- गुना के तनय शर्मा ने 12वीं में 94.8% अंक हासिल किए
- रतलाम के हिमांशु कटारिया ने 12वीं में 97.4 % अंक हासिल किए
- इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 12वीं में 95% अंक हासिल किए
- इंदौर की दिशा शर्मा ने 12वीं में 95% अंक हासिल किए
- भोपाल की इशिका घारगे ने 12वीं में 97.4% अंक हासिल किए
- भोपाल की नव्या शर्मा अव्वल ने 12वीं में 96.4% अंक हासिल किए
- डिंडौरी की साक्षी नट ने 12वीं में 95.20% अंक हासिल किए
- धार के संदीप कुशवाह को 12वीं में 96.4% अंक हासिल किए
- खरगोन के विभोर रजनीश पांडे ने 12वीं में 96.2 अंक हासिल किए
- छिंदवाड़ा के ऋषभ ने 12वीं 96% अंक हासिल किए
- भिंड की गुंजन शर्मा ने 12वीं 94.8% अंक हासिल किए
- सागर के मानस जोशी के 12वीं में 91.4% अंक हासिल किए
- जबलपुर की कशिश थरेजा ने 12वीं में 95.2% अंक हासिल किए
ये भी पढ़ें- Capitals of MP: एक नहीं मध्य प्रदेश की हैं 10 राजधानी, क्या सभी के नाम जानते हैं आप?
मध्य प्रदेश से CBSE 10वीं बोर्ड टॉपर्स
- छिंदवाड़ा की अंशिका पवार ने 10वीं में 99% अंक हासिल किए
- इंदौर की खुशी जैन ने 10वीं में 96% अंक हासिल किए
- सागर की ऐश्वर्या कौशल ने 10वीं में 91.2% अंक हासिल किए
- मुरैना की अनन्या उपाध्याय ने 10वीं में 94% अंक हासिल किए
- ग्वालियर की इशा कुमारी ने 10वीं में 94.2% अंक हासिल किए
कैसा रहा भोपाल का रिजल्ट
भोपाल से इस साल CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र शामिल हुए थे. इस साल CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में भोपाल का रिजल्ट 90.58% रहा, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82.46% छात्र पास हुए.
कैसे चेक करें CBSE बोर्ड रिजल्ट
1. सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
3. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉग इन करें.
4. अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, फिर सबमिट पर क्लिक करें.
5. एक बार सबमिट करने के बाद, आप अपने सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट देख पाएंगे.
6. आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और यहां से PDF डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दूध उत्पादन में ये है मध्य प्रदेश की रैंकिंग, देश को मजबूत बनाता है MP