CBSE Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन, इस साल टॉपर की लिस्ट (10th 12th Topper List) जारी नहीं की गई है. आइए जानते हैं. इस साल बोर्ड ऐसा क्यों कर रहा है.
Trending Photos
CBSE Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 12वी में इस साल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जो कि 2022 के मुकाबले 5.38 फीसदी कम है. वहीं अब छात्र 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बार इन परिणामों से खास बात ये है कि बोर्ड इस साल टॉपर की लिस्ट (10th 12th Topper List) जारी नहीं करेंगे. इससे पीछे बड़ा कारण बताया गया है.
बोर्ड ने क्या कारण बताया?
टॉपर की लिस्ट जारी न करने को लेकर बोर्ड की तरफ से कहा गया कि साल न तो फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन स्टूडेंट्स को दिया गया है और न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसा अनहेल्दी कॉम्पटीशन को दूर करने के लिए किया जा रहा है. अब इसे बोर्ड की एक सराहनी पहल की तरह देखा जा रहा है. वहीं एक पक्ष इसे कंपटीशन कम करने वाली कदम बता रहा है.
CBSE 12th Result: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, देखें टॉपर्स की लिस्ट
ऐसा रहा रीजन का रिजल्ट
1. त्रिवेंद्रम - 99.91%
2. बेंगलौर 98.64%
3. चेन्नई 97.40%
4. दिल्ली वेस्ट 93.24%
5. चंडीगढ़ 91.84%
6. दिल्ली ईस्ट 91.50%
7. अजमेर 89.27%
8. पुणे 87.28%
9. पंचकुला 86.93%
10. पटना 85.47%
11. भुवनेश्वर 83.89%
12. गुवाहटी 83.73%
13. भोपाल 83.54%
14. नोएडा 80. 36%
15. देहरादून 80.26%
16. प्रयागराज 78. 05%
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर रिजल्ट टैब में Result पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें
- सबमिट विकल्प पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर दिखेगी
- इसे सेव कर लें और डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट ले लें
MP News: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, इन जिलों की खुल जाएगी किस्मत
कहां-कहां देखेगा रिजल्ट
- cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
बता दें इस साल
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे रहा. यहां का परिणाम 99.91 फीसदी रहा. इसके बाद 98.64 फीसदी के साथ बेंगलूरू दूसरे और 97.40 फीसदी के साथ चेन्नई रीजन तीसरे स्थान पर रहा. भोपाल की बात करें तो ये 83.54% के साथ 13वें स्थान पर है.
Nag Nagin Video: नाग नागिन के प्यार में लड़की ने डाला अड़ंगा, पूंछ पकड़कर गुप्त स्थान से निकाला