खंडवा में फ्रांसीसी टूरिस्ट की अचानक मौत! ज्योतिर्लिंग दर्शन करने आया था, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649066

खंडवा में फ्रांसीसी टूरिस्ट की अचानक मौत! ज्योतिर्लिंग दर्शन करने आया था, जांच में जुटी पुलिस

MP News: खंडवा में एक फ्रांसीसी नागरिक की अचानक मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से इसकी जानकारी फ्रांसीसी दूतावास तक पहुंचाई जा रही है.

 

खंडवा में फ्रांसीसी टूरिस्ट की अचानक मौत! ज्योतिर्लिंग दर्शन करने आया था, जांच में जुटी पुलिस

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान एक फ्रांसीसी नागरिक की दुखद मौत हो गई. 22 जनवरी को भारत पहुंचे इस नागरिक की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उसे ओंकारेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां से उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने उसके पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की तो पता चला कि वह फ्रांसीसी नागरिक डेलोम स्टीफन है. फिलहाल खंडवा पुलिस फ्रांसीसी दूतावास से संपर्क कर रही है ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके. 

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, भाव स्थिर, भोपाल में इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

ओंकारेश्वर में दर्शन करने गया था टूरिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है और वे 22 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. बताया जा रहा है कि वे दर्शन के लिए ओंकारेश्वर गए थे, जहां उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. हालत गंभीर होने पर उन्हें खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनका इलाज किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ऑक्सीजन लेवल हो गया था कम
डॉक्टर का कहना है कि फ्रांसीसी पर्यटक डेलोम स्टीफन की मौत हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था. स्थानीय पुलिस ने जब उनके बैग की तलाशी ली तो उसके पासपोर्ट, फ्रांसीसी मुद्रा और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पता चला कि वह फ्रांसीसी नागरिक था और टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. पता चला है कि वह 22 जनवरी को भारत आया था, वाराणसी उज्जैन भी गया था और रविवार को ओंकारेश्वर आया था. उसके वीजा की वैधता दिसंबर 2025 तक है. उसके बैग की तलाशी में कुछ पुराने नोट भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि वह पहले भी भारत आ चुका था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की भगदड़ का MP में असर, महाकुंभ यात्री करते रहे स्टेशन पर इंतजार, नहीं आईं ट्रेने

फांसीसी दूतावास तक पहुंचाई जा रही सूचना
खंडवा पुलिस फ्रांसीसी दूतावास से संपर्क कर रही है. जिला प्रशासन और अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से दूतावास को सूचना भेजी जा रही है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news