Gandhi Jayanti: आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्कूल व कॉलेज में स्पीच, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. हम आपको उन टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपनी स्पीच तैयार कर प्रतियोगिता जीत सकते हैं.
Trending Photos
Gandhi Jayanti: हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. इसी रोज बापू का जन्म हुआ था. महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे. इसी कारण वो राष्ट्रपिता कहलाए. आज उनकी जयंती के अवसर पर देशभर में स्कूल व कॉलेज में स्पीच, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. हम बच्चों को लिए पॉवरफुल स्पीच तैयार करने की ट्रिक बता रहे हैं, जिससे उन्हें तालियां तो मिलेंगी इसके साथ ही उनके इनाम जीतने की संभावना बढ़ जाएगी.
भाषण के लिए टिप्स
- अपने निबंध/भाषण को स्पष्ट और संक्षिप्त रखें
- त्रुटि से बचने के लिए भाषण का 2-3 बार अभ्यास करें
- इसे सरल रखें, ताकि श्रोता समझ सकें
- कुशलता से बात करें और आश्वस्त रहें
- वो शब्दों को लिखें जिन्हें आप जोश और उत्साह से बोल सकते हैं
महात्मा गांधी के ये प्रेरणादायक विचार जोड़ लें
“मेरा जीवन मेरा संदेश है”
“पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो”
“ऐसा कौन सा अवरोध है जिसे प्रेम नहीं तोड़ सकता?”
“ईमानदार असहमति अक्सर प्रगति का एक अच्छा संकेत है”
“संसार में मनुष्य की आवश्यकता के लिए पर्याप्त है परन्तु मनुष्य के लोभ के लिए नहीं”
“एक कायर प्रेम प्रदर्शित करने में असमर्थ होता है, यह बहादुरों का विशेषाधिकार है”
इन विषयों पर दें भाषण
- गांधी जी का 21वीं सदी में अर्थ
- गांधी जी के आंदोलन जिन्होंने जिलाई आजादी,
- गांधी जी का विद्यार्थियों को मैसेज
- मानवता और गांधी जी
- गांधी जी की आज के दौर में प्रासंगिकता
- बापू और अहिंसा
- बैरिस्टर से लेकर एक राष्ट्र के पिता तक का सफर.
- शिक्षा पर गांधी जी के विचार
- मानव जाति के लिए गांधी के संदेश
- 'अछूत' प्रथा पर गांधी की विचारधारा
- हरिजन कल्याण में गांधी जी का योगदान
- गांव के जीवन को लेकर गांधी जी के विचार
- एक समाज सुधारक के तौर पर गांधी जी
कैसे जीतेंगे प्रतियोगिता?
किसी भी प्रतियोगिता में महापुरुषों की जीवनी पढ़ने, लिखने या बोलने से बेहतर होता है कि उनके विचारों या उनके जीवन के कुछ कम चर्चित और प्रभावी पहलुओं के बारे में बताएं. ठीक ऐसा ही करना है गांधी जयंती पर. हमने ईपर कुछ ट्रिक और विषय बताएं हैं. इसके साथ ही महात्मां गाधी के कुछ प्रेरक विचार बताए हैं. इनके सहायता से भाषण को आज के परिदृश्य में जोड़कर तैयार करें. निश्चित ही विजय होगी.