mp news-ग्वालियर में लाडली बहना योजना से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. योजना की हितग्राही एक महिला ने एसपी से फर्जीवाड़े की शिकायत की है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. ग्वालियरम में योजना की हितग्राही लाडली बहना ने एसपी से फर्जीवाड़े की शिकायत की है. महिला ने एसपी से शिकायत करने के साथ ही सीएम मोहन यादव से मामले पर संज्ञान लेकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. महिला को इस फर्जीवाड़े की जानकारी मैसेज नहीं आने पर लगी है.
बैंक में शिकायत करने पर इसका खुलासा हुआ है.
क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के हनुमान नगर में रहने वाली लक्ष्मी वर्मा प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही है. लेकिन लंबे समय से पात्र होने के बावजूद भी योजना की राशि उनके खाते में नहीं आ रही है. इसका पता लगाने के लिए लक्ष्मी वर्मा बैंक पहुंची, जब बैंक में इसकी जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिस खाते में योजना का पैसा जा रहा है वह उनका नहीं बल्कि किसी और लक्ष्मी नाम की दूसरी महिला का है.
महिला के साथ हुई ठगी
बैंक के बाद जब नगर निगम मुख्यालय में जानकारी ली गई तो पता चला की जालसाजों ने परिवार की पूरी आईडी में हेरफेर कर दिया. जालसाजों ने लक्ष्मी वर्मा के पति दिनेश कुमार वर्मा सहित परिवार के दूसरे लोगों के नामों से सरनेम हटा दिए था. साथ ही कुछ नामों को हटा कर दूसरे नाम जोड़ लिए. फर्जी खाते के जरिए योजना की राशि हड़पने की शिकायत महिला ने ग्वालियर एसपी से की है.
न्याय की लगाई गुहार
पीड़िता लक्ष्मी वर्मा का कहना है कि शिवराज भैया ने उन्हें योजना का लाभ दिलाया. लेकिन फर्जीवाड़े के कारण उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लक्ष्मी वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. महिला की शिकायत के आधार पर ग्वालियर एसएसपी ने मामले को जांच के लिए सायबर सेल को सौंप दिया है. ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि साइबर सेल बैंक प्रबंधन से बैंक एकाउंट की जानकारी लेने के साथ ही निगम के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़े-BJP ने की नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा, इन जिलों में महिलाओं को मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!