टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्म मिला था. जवाब में टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में एक विकेट पर रन बनाकर ये मैच जीत लिया.
Trending Photos
Ind vs wi 4th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्म मिला था. जवाब में टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में एक विकेट पर रन बनाकर ये मैच जीत लिया.
India draw level in the T20I series with brilliant win #WIvIND | https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/biFhqUWaD9
— ICC (@ICC) August 12, 2023
यशस्वी और शुभमन ने की शतकीय साझेदारी
179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज इस बार काफी लय में दिखे. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. दोनों ने पहली बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है. हालांकि वो 10 विकेट से जीत दिलाने में असफल रहे. शुभमन गिल 16वें ओवर में 47 गेंद में 77 बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.
वेस्टइंडीज ने बनाए 178 रन
अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, शाई होप ने 45 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव के खाते में 2 सफलता आई. वहीं अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.
निर्णायक मुकाबला रविवार को
भारत ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब पांचवा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा.
खबर पर अपडेट जारी है...