वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. पुणे के MCA स्टेडियम में टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.
Trending Photos
India vs bangladesh: वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. पुणे के MCA स्टेडियम में टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 48वां शानदार शतक लगाया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया पॉइट्स टेबल पर टॉप पर आ गई है. अब इसी के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 103 रन और शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. अब भारत का अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा.
विराट कोहली के 78 अंतराष्ट्रीय शतक
Number in ODIs
Number in international cricketTake a bow King Kohli #CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/YN8XOrdETH
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
रोहित-गिल की शानदार पार्टनरशिप
257 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है. रोहित शर्मा अर्धशतक मारने से चूक गए. उन्होंने 48 रन बनाएं. हसन की गेंद पर पुल शॉट मारने के चक्कर में रोहित आउट हो गए.
हार्दिक पांड्या हुए चोटिल
भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. उनकी जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए. उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए. कोहली ने करीब 6 साल बाद वनडे में बॉलिंग की है. उन्होंने आखिरी बार 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बॉलिंग की थी. हालांकि हार्दिक पांड्या की ये चोट कितनी गंभीर है, ये जल्द ही पता चलेगा.