इंदौर में पति-पत्नी के विवाद में मां की हुई मौत, बेटे ने पत्थर से हमला कर ली जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2504666

इंदौर में पति-पत्नी के विवाद में मां की हुई मौत, बेटे ने पत्थर से हमला कर ली जान

mp news-इंदौर में बहु-बेटे के हो रहे विवाद में मां को जाना मंहगा पड़ गया. बहु-बेटे की लंबे समय से चल रही लड़ाई को मां ने सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आखिर में विवाद तो न सुलझा लेकिन मां की जान जरुर चली गई. 

इंदौर में पति-पत्नी के विवाद में मां की हुई मौत, बेटे ने पत्थर से हमला कर ली जान

madhya pradesh news-इंदौर के द्वारकापुरी से कलयुगी बेटे की करतूत का मामला सामने आया है, जहां बेटे ने पत्थर के चकले से हमला कर मां की हत्या कर दी. इस हमले में आरोपी की पत्नी भी घायल हुई है. बुधवार रात को मृतक महिला अपने बहु-बेटे के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची थी. इस दौरान महिला के बेटे ने अपनी मां और पत्नी पर हमला कर दिया. 

जानकारी के अनुसार लंबे समय से आरोपी और उसकी पत्नी में विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों एक दूसरे अलग रह रहे थे. इसी विवाद को सुलझाने मां अपने बेटे को लेकर बहु के घर पहुंची थी.

क्या है पूरा मामला 
दरअसल पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के महू नाका का है जहां रहने वाली पिंकी का अपने पति शंकर से पारिवारिक विवाद चल रहा था. देर रात तक महिला रेखा बाई अपने बेटे शंकर को लेकर शंकर की पत्नी पिंकी से विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए पहुंची थी. इसी बीच पत्नी पिंकी और सास रेखा  में जमकर विवाद हुआ, इसी विवाद के दौरान रेखा के बेटे ने अपनी मां के सिर पर रोटी बनाने वाले चकले से हमला कर दिया. 

इलाज के दौरान हुई मौत 
रेखा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने रेखा को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान 62 वर्षीय रेखा की मौत हो गई. जैसे ही बेटे को अपनी मां की मौत की जानकारी लगी वह घटनास्थल से फरार हो गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है. 

आरोपी के थे अवैध संबंध 
आरोपी के एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे. पिंकी उसकी पहली पत्नी है, दोनों के 2 बेटे भी हैं. आरोपी के अवैध संबंध के चलते पत्नी 5 साल से उससे अलग रह रही थी. शंकर अपनी पत्नी को वापस रखना चाह रहा था, लेकिन उसकी पत्नी वापस जाना नहीं चाहती थी. इसी विवाद के चलते आरोपी अपनी मां को लेकर पत्नी के घर पहुंचा था. 

Trending news