IPL Match Betting Jabalpur: जबलपुर पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत IPL मैच का सट्टा खिला रहे दो सटोरियों गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Trending Photos
अजय दुबे/जबलपुर: पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत लगातार अवैध शराब और सटोरियों (bookie) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जबलपुर (jabalpur) की कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल (cyber cell) की टीम ने मिलकर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा (online ipl betting) खिला रहे 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सट्टे के खेल में संलिप्त दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि जबलपुर पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत आरोपियों के कब्जे से 13 हजार 600 रूपये नकदी, 1 लैपटाप, 8 मोबाईल, 1टीवी जप्त किया है.
ऐसे हुआ खुलासा
जबलपुर एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि रात के वक्त मुखबिर से सूचना मिली कि मां नर्मदा होम्स के समीप संगम कालोनी में मकान में सम्यक जैन एवं निखिल जैन आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों पैसों का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं. सूचना पर थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई. संगम कालोनी स्थित मां नर्मदा होम्स के कमरे के पास खड़े होने पर आईपीएल अंदर से मैच चलने की आवाज आ रही थी.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने कमरे की घेराबंदी कर दरवाजा खुलवाया और कमरे के अंदर जाकर देखा तो एक पैनासोनिक कंपनी की कलर टीवी में सनराइजर्स हैदराबाद एवं कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच चल रहा था. 2 व्यक्ति इलेक्ट्रानिक उपकरण लैपटाप, 5 एण्ड्रायड, 3 कीपेड मोबाइल रखे थे. मोबाइल फोन में लगातार फोन आ रहे थे. उनके माध्यम से सनराईज हैदराबाद एवं कोलकाता नाईट राईडर्स के आईपीएल क्रिकेट मैच का अवैध रूप से पैसों का दाव लगाकर हार जीत का खेल कर सट्टा एक नोटपैड एवं कागज में लिख रहे थे. नाम पता पूछने पर दोनेां ने अपने नाम सम्यक जैन और निखिल जैन बताया. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वही अन्य दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Anuppur News: आंख मिचौली के बाद प्रदेश में बढ़ा तापमान, बाजार में बढ़ी देसी फ्रिज की मांग