Shivpuri Airport: शिवपुरी जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है, जिसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव का धन्यवाद किया है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले को मोहन सरकार ने बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में होने वाले एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए 292 एकड़ भूमि को मंजूरी दे दी है, जो चंबल अंचल के इस जिले के लिए अहम माना जा रहा है, वहीं अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी के लिए मोहन सरकार के इस फैसले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुश नजर आए, उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिए सीएम मोहन यादव का धन्यवाद जताया है.
शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट
दरअसल, मध्य प्रदेश में आंतरिक हवाई सेवा विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है. यहां की हवाई पट्टी को और विकसित किया जाएगा, जहां से जल्द ही बड़े विमान भी उड़ान भरते हुए नजर आएंगे. मोहन कैबिनेट ने शिवपुरी की शासकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने और एटीआर-72 जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को 292 एकड़ जमीन स्वीकृत कर दी है. जिसके बाद अब शिवपुरी में जल्द ही एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम शुरू होगा. बता दें कि शिवपुरी हवाई पट्टी पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यहां के रखरखाव और संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन और मध्य प्रद्रेश सरकार के बीच पहले ही समझौता हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः 'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' CM को धमकी देने वाले युवक को UP एसटीएफ ने MP से 10 घंटे में ढूंढ निकाला
सिंधिया ने किया सीएम का धन्यवाद
वहीं इस सौगात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा 'शिवपुरी के विकास की उड़ान! मध्य प्रदेश सरकार और सीएम मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, शिवपुरी में हवाई सेवाओं के संचालन से शहर के विकास और पर्यटन को नए पंख लगेंगे.
शिवपुरी को मिलेगा फायदा
शिवपुरी चंबल अंचल का बड़ा जिला माना जाता है, यह क्षेत्र पर्यटन की नजरिए से भी अहम है. ऐसे में यहां हवाई सेवाओं का विस्तार होने से जिले का विकास होगा, क्योंकि शिवपुरी से कूनो नेशनल पार्क की दूरी ज्यादा नहीं है, ऐसे में कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार करने आने वाले पर्यटक भी यहां से आसानी से जा सकेंगे. इसी तरह माधव नेशनल पार्क को भी अब माधव टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है, ऐसे में यहां आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया की नसीहत, जनता का काम पूरा होना चाहिए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!