mp news-झाबुआ से कांग्रेस विधायक और मप्र युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, डॉ. विक्रांत भूरिया को इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से डॉ. विक्रांत भूरिया को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. विक्रांत भूरिया अब शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे. बता दें विक्रांत भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं.
विक्रांत भूरिया मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया था इस्तीफा
विक्रांत भूरिया ने पिछले साल अप्रैल में मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल थे. लेकिन, सितंबर में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उदय भानु चिब को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.
आदिवासियों को साधने में जुटी कांग्रेस
बता दें, मध्यप्रदेश में 22 फीसदी आदिवासी आबादी है. जिसमें प्रदेश की 230 में से 47 विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 24 सीटों पर बीजेपी विधायक तो वहीं 22 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. इसके अलावा एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है. आदिवासी वर्ग कांग्रेस का परंपरागत वोटर माना जाता है. इसलिए कांग्रेस आदिवासी वर्ग को वापस जोड़े रखने के लिए युवा नेताओं को आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में विक्रांत भूरिया को युवा नेतृत्व के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़े-'सिंधिया जी' शराब सस्ती करा दो...सारी कमाई पीने में जा रही, मजदूर ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!