रायपुर में वोटिंग के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसकर बोले डकैत-लाल सलाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642007

रायपुर में वोटिंग के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसकर बोले डकैत-लाल सलाम

chhattisgarh news-राजधानी रायपुर में निकाय चुनाव के बीच दिनदहाड़े 60 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया है. 3 बदमाशों ने घर में घुसकर डकैती को अंजाम दिया. 

रायपुर में वोटिंग के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसकर बोले डकैत-लाल सलाम

Robbery in raipur-रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की घटना सामने आई है. तीन बदमाशों ने खुद को 'लाल सलाम गैंग' का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों नने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और उन्हें बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार, तीन बदमाश आर्मी की ड्रेस में पहुंचे थे और घर में घुसने के बाद परिवार को बंधक बना लिया. बदमाश करीब 60 लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. 

कार से पहुंचे डकैत

रायपुर के शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे. कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं. डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. 
 
60 लाख लेकर भागे

बताया जा रहा है कि मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले ही अपनी पुरखौती जमीन का सौदा किया था, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। पैसा को उन्होंने घर में अलमारी में रखा था। पैसों को डकैतों ने लूटा, फिर परिवार के लोगों को वह उसी हालत में छोड़कर एक-एक कर घर से निकल कर फरार हो गए.

 

 

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग एकत्र किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है.

यह भी पढ़े-शराब के दुकान के बाहर हुआ विवाद, युवक ने गुस्से में काट दिया कान, थाने में लेकर पहुंचा पीड़ित

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news