Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से एक चीता पिछले तीन दिनों से गायब है, इस बार चीता श्योपुर शहर के पास पहुंच गया है, ऐसे में वन विभाग अलर्ट पर है.
Trending Photos
कूनो नेशनल पार्क से गायब हुआ चीता 'वायु' तीन दिन बाद भी नहीं लौटा है. चीता पार्क से निकलकर इस बार श्योपुर शहर के पास पहुंच गया है. जिससे वन विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. क्योंकि शहर के पास वातावरण उसे रास आ सकता है, ऐसे में वन विभाग की परेशानियां बढ़ी हुई हैं क्योंकि चीता इंसानी बस्ती के पास भी हो सकता है. श्योपुर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास चीता देखा गया था. ऐसे में आसपास के लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
कूनो से 60 किलोमीटर दूर है श्योपुर
दरअसल, श्योपुर शहर और कूनो पार्क में केवल 60 किलोमीटर की दूरी है, जबकि चीता की आखिरी लोकेशन यही मिली है, ऐसे में 60 किलोमीटर के इलाके में वन विभाग की टीमें लगातार चीता को ट्रेक करने की कोशिश में जुटी हैं. कूनो पार्क प्रबंधन के हिसाब से चीता 'वायु' हर दिन सुबह के वक्त डूंगरी नदी के पास पानी पीने के लिए जाता था. वह बीहड़ में घने पेड़ और झाड़ियों के बीच रहने का आदि था. चीता हर दिन पानी पीकर अपनी जगह पर वापस आ जाता था, लेकिन तीन पहले वह पानी पीकर वापस नहीं लौटा और कूनो नेशनल पार्क की सीमा को लांघकर शहर की तरफ भाग निकला है.
ये भी पढ़ेंः अटल जी का वो सपना जिसका 2002 में बना प्लान, PM मोदी 2024 में MP से करेंगे शुरुआत
ग्रामीण और किसान परेशान
चीते के गायब होने से आसपास के किसान और ग्रामीण भी परेशान नजर आ रहे हैं. क्योंकि चीते की लोकेशन लगातार आसपास ही मिल रही है. वहीं चीते की देखरेख में तैनात पांच लोग लगातार उसे खोजने में जुटे हैं. लेकिन चीते की दहशत में किसान खेतों में जाने से बच रहे हैं, जबकि रात के वक्त भी ग्रामीण इलाकों में सन्नाटा पसर जाता है. लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम को जल्द से जल्द चीते को पकड़ना चाहिए, क्योंकि इलाके में चीते की मौजूदगी से किसानों का काम भी प्रभावित हो रहा है.
श्योपुर शहर के पास भी अलर्ट
वहीं चीते के दो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह श्योपुर शहर के पास दिखा है, ऐसे में श्योपुर शहर में भी अलर्ट जारी है, क्योंकि चीता यहां भी सकता है. खास बात यह है कि चीता कूनो नेशनल पार्क से रविवार के दिन गायब हुआ था, ऐसे में पिछले तीन दिन से उसके खाने का भी स्पष्ट अंदाजा नहीं है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चीता इंसानों पर अटैक नहीं करता है, लेकिन फिर लोगों में डर तो बना ही हुआ है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब चीता गायब हुआ है, इससे पहले भी चीता कई बार गायब हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः MP के यह MLA अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से परेशान, कहा-सड़क पर उतरूंगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!