MP-Chhattisgarh News LIVE: गोलियों से फिर गूंजा चंबल, CM मोहन ने किया युवा शक्ति मिशन का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597521

MP-Chhattisgarh News LIVE: गोलियों से फिर गूंजा चंबल, CM मोहन ने किया युवा शक्ति मिशन का आगाज

MP News Live Updates: आज 12 जनवरी दिन रविवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: गोलियों से फिर गूंजा चंबल, CM मोहन ने किया युवा शक्ति मिशन का आगाज
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 12 january 2025 LIVE: आज 12 जनवरी दिन रविवार है. एमपी में सीएम डॉ.मोहन यादव आज युवा दिवस पर राजधानी के सुभाष स्कूल में छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार करेंगे. इसके साथ ही वे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ भी करेंगे. छत्तीसगढ़ में आज से तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर के चलते ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

12 January 2025
18:10 PM

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या

- रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या.. 
- सत्यनारायण बेरवंश की पीटपीटकर की गई हत्या.. 
- तीनों आरोपी गिरफ्तार.. 28 तारीख को हुई थी हत्या.. 
- पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा.. 
- गुढियारी थाना इलाके का मामला..

16:21 PM

भिंड में एक बार फिर गूंजी गोलियों की गूंज

भिंड जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर भदाकुर गांव में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में फायरिंग हो गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार भिंड जिले के फूप थाना इलाके के भदाकुर गांव में रहने वाले रंजीत सिंह और श्रीकृष्ण सिंह के बीच बबूल के पेड़ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. रणजीत सिंह के खेत में खड़े बबूल के पेड़ की डाली श्री कृष्ण की छत पर आ रही थी. आज रंजीत के परिवार ने बबूल के पेड़ की डाली को काट दिया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पहले तो दोनों ओर से गाली गलौज हुआ फिर श्रीकृष्ण कुल्हाड़ी और उनका बेटा कट्टा लेकर पहुंच गया ओर अवैध कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में दहशत फैल गई और चीख पुकार मच गई.

13:18 PM

 

CG News:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेस कान्फ्रेंस

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाए सवाल. सरकार पर ओबीसी के प्रतिनिधित्व को खत्म करने का लगाया आरोप. कहा- 50% ओबीसी आरक्षण का दावा करने वाले सरकार का चेहरा आया सामने. ओबीसी को जिला पंचायतों में जीरो आरक्षण मिला है. पिछली बार 27 जिलों में 7 जिला ओबीसी आरक्षित था. अभी लॉटरी में ओबीसी के लिए कोई स्थान नहीं है. ओबीसी के साथ सरकार अन्याय कर रही है. दुर्भाग्य जनक स्थिति प्रदेश में हुआ. भाजपा का ओबीसी विरोधी चेहरा सामने आया है..

13:14 PM

CG News: CGPSC घोटाले में  3 लोगों को नोटिस

CGPSC घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर.. घोटाले में 3 और लोगों को CBI ने लिया हिरासत में.. पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे साहिल, DC पर चयनित शशांक गोयल, भूमिका कटियार को हिरासत में लिए जाने की खबर.. सीबीआई ने तीनों को भेजा था नोटिस.. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशकर रिमांड पर ले सकती है CBI.. सूत्रों के हवाले से खबर..

12:11 PM

MP News मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बयान

 सीएम मोहन यादव ने कहा, युवा शक्ति मिशन को समाज के सामने ला रहे हैं. एमपी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा. युवाओं के जीवन को बेहतर से बेहतर बनाएंगे. सरकार अपनी भूमिका निभा रही है. युवाओं को शिक्षित - आत्मनिर्भर बनाएंगे.

11:37 AM

ujjain news: मस्जिद पर चला बुलडोजर

उज्जैन में महाकाल लोक के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में यहां स्थित तकिया मस्जिद को भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 

11:35 AM

MP News: केंद्रीय राज्य मंत्री योग दिवस में हुए शामिल
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने बच्चों के साथ किया सूर्य नमस्कार. योग दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल. सूर्य नमस्कार के दौरान हुई हल्की बारिश के बाद भी बच्चों में दिखा खासा उत्साह, सरकारी स्कूल के 1500 और प्राइवेट स्कूल के 2500 बच्चे हुए शामिल

 

11:15 AM

Neemuch News: नीमच जिले में आज सुबह घना कोहरा 
​नीमच जिले में आज सुबह घना कोहरा छा गया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 60 मीटर से भी कम रही. सुबह से ही ठिठुरन वाली ठंड देखने को मिली. लोगों ने ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लिया. जब लोगों से चर्चा की गई तो लोगों का कहना था कि कोहरे के कारण दिनचर्या में परिवर्तन आया है.

10:42 AM

Betul News: बैतूल जिला जेल में कैदी ने लगाई फांसी
​बैतूल जिला जेल में कैदी ने लगाई फांसी,पोस्को एक्ट का था आरोपी. देर रात कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. बैतूल न्यायालय में चल रहा था मामला. न्यायालय में केश लड़ने परिवार की मदद नहीं मिलने से था नाराज़. कैदी आठनेर थाना क्षेत्र का है रहने वाला. न्यायालय के जज पहुंचे जिला जेल. मामले की जांच शुरू. कैदी के शव को पीएम के लिए भिजवाया.

10:15 AM

Raipur News: दो मंजिला मकान के दूसरे माले पर लगी आग
​राजधानी रायपुर के उरला के आजाद चौक में दो मंजिला मकान के दूसरे माले पर लगी आग. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम मौके पर. आग पर काबू पाने की जा रही कोशिश. उरला थाना क्षेत्र का मामला.

09:35 AM

Bijapur News: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर
​मद्देड़ इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर. मद्देड एरिया के बन्देपारा,कोरंजेड के जंगलो में चल रही मुठभेड़. कुछ नक्सलीयों के मारे जाने कि हैं खबर. सुबह से रुक रूककर चल रही मुठभेड़. मद्देड थाना क्षेत्र का मामला. अधिकारी पुष्टि नहीं.

09:30 AM

Gwalior News: ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
​ग्वालियर में ऑटो से कोचिंग जाते जाते ऑटो चालक को दिल दे बैठी छात्रा के साथ ऑटो चालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका की है ऑटो चालक ने युवती को शादी का झांसा दिया था. वहीं पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

09:15 AM

Bhopal News: राजधानी में नही थम रही वाहन चोरी की घटना
​वाहनों चोरों का भोपाल में आतंक. नकाबपोश चोरों ने लॉक तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम. चोरों को नहीं पकड़ पा रही भोपाल पुलिस किलोल पार्क दुर्गा मंदिर से चोरी हुई एक्टिवा. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना. श्यामला हिल्स थाना इलाके का मामला.

08:32 AM

MP News: पीथमपुर में जहरीला कचरा कैसे जलाया जाएगा बताएगी सरकार
​पीथमपुर में जहरीला कचरा कैसे जलाया जाएगा बताएगी सरकार, सरकार कार्यक्रम के जरिए लोगों को करेगी जागरूक. स्कूल ,कॉलेज और कॉलोनी में होंगे कार्यक्रम. जहरीला कचरा कैसे जलाया जाएगा पीथमपुर में बताएगी सरकार. इंदौर और पीथमपुर के लोगों को सरकार देगी जानकारी. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बैठक में दिए निर्देश.

07:45 AM

MP News: ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार
​ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार. नगरीय विकास एवम आवास विभाग ने किया तैयार ड्राफ्ट. ईवी पर पूरे प्रदेश में 1 साल नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क. ईवी खरीद पर मिलेगी सब्सिडी.ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा क्लेम. नई ईवी पॉलिसी 5 साल के लिए होगी लागू. बनाया जाएगा मध्य प्रदेश ईवी प्रमोशन बोर्ड. 25 लाख से ज्यादा महंगी पेट्रोल डीजल की गाड़ियों पर बढ़ेगा टैक्स. भोपाल इंदौर समेत पांच शहरों को ईवी सिटी के रूप मे किया जायेगा विकसित.

07:33 AM

MP News: मुख्यमंत्री यादव आज युवा दिवस पर करेंगे सूर्य नमस्कार
​मुख्यमंत्री यादव आज युवा दिवस पर करेंगे सूर्य नमस्कार.राजधानी के सुभाष स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सुबह 9.30 बजे से होगा सूर्य नमस्कार. आज स्वामी विवेकानंदजी की 162वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का सीएम करेंगे शुभारंभ. सुबह 11.30 बजे रवीन्द्र भवन में होगा शुभारंभ.

07:10 AM

Chhattisgarh News: छग राज्य युवा महोत्सव का आयोजन आज से
​छग राज्य युवा महोत्सव का आयोजन आज से. तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन आज से. साइंस कॉलेज मैदान में होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन. CM विष्णुदेव साय युवा महोत्सव में होंगे मुख्य अतिथि. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद, विधायक होंगे शामिल. 3500 प्रतिभागी युवा महोत्सव में होंगे शामिल. कल सुपर 30 फेम आनंद कुमार युवा महोत्सव में होंगे शामिल

Trending news