पति समेत पूरे ससुराल को भूत बनकर डराने लगी बहू, बोली-बहुत काम करवाते थे, मन बहलाने किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601995

पति समेत पूरे ससुराल को भूत बनकर डराने लगी बहू, बोली-बहुत काम करवाते थे, मन बहलाने किया

Bhopal News: भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने है, जहां घर की बहू से ले डरकर पूरा ससुराल कोर्ट ही पहुंच गया था. 

महिला ने भूत बनकर पूरे ससुराल को डराया

आपने अक्सर इस तरह के कई मामले सुने होंगे जहां ससुराल पक्ष और पति की तरफ से परेशान करने के चलते महिलाएं फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा देती हैं. लेकिन राजधानी भोपाल से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर उससे तलाक का आवेदन लगा दिया, क्योंकि पति के साथ-साथ पूरा परिवार अपनी बहू से परेशान हो चुका था, जिसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उसका नकली भूत बनना था. लेकिन जब महिला की काउंसलिंग की गई और पूछताछ में उसने जो बताया वह बेहद की चौंकाने वाला और हैरान करने वाला मामला था. 

भूत बनकर डराती थी महिला 

दरअसल, भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी लगाई थी. ऐसे में पहले कोर्ट ने दोनों में सुलह कराने की कोशिश की और महिला को बुलवाया गया. जहां पति ने बताया कि महिला भूतों की तरह हरकतें करती हैं जिससे वह और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है. ऐसे में जब महिला से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करती थी तो उसका कहना था कि ससुराल के लोग उससे  बहुत काम करवाते थे, इसलिए मन बहलाने के लिए उसने ऐसा करना शुरू कर किया था, वह भूतों की तरह हरकतें करके पूरे परिवार और पति को को डराती थी. 

ये भी पढ़ेंः MP में गजब हो गया: शिक्षक बन गए डॉक्टर, न डिग्री न अनुभव, फिर भी कर रहे मरीजों का इलाज

मन को बहलाने के लिए करती थी यह काम 

महिला ने बताया कि वह अपना मन बहलाने के लिए इस तरह की हरकतें करती थी, जब पति रूम में होता था तो वह आईने का सामने बैठकर अजीब हरकतें करती और अजीब-अजीब अवाजे निकालती थी. पति ने कई बार जब पूछा कि ऐसा क्यों करती तो मैंने कह दिया कि यह सब मजाक है, महिला ने बताया कि ससुराल वाले उससे बहुत काम करवाते थे, इसलिए उसके पास टाइम नहीं बचता था, ऐसे में उसने ससुराल वालों को भी डराना शुरू कर दिया, ताकि उससे काम कम करवाया जाए और ताकि उसके पति का समय उसको मिल सके. इसलिए मन बहलाने के लिए उसने यह सब काम शुरू किया था. 

लेकिन जब मैं लगातार पति को इस तरह से डराती रही तो वह डर गया और उसने तलाक की अर्जी लगा दी. ऐसे में जब फैमली कोर्ट में महिला को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तब इसका खुलासा हुआ. फिलहाल इस मामले में विवेचना चल रही है, लेकिन भोपाल के फैमिली कोर्ट में पहुंचा यह मामला चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर वकील साब के साथ हुआ खेला, 25 की जगह लिए 50, क्या देने पड़ेंगे 2 लाख !

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news