MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुविधा आदिवासी बहुल जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि गर्भवती महिलाओं के लिए बर्थ वेटिंग रूम की शुरुआत की गई है. इस सुविधा के तहत गर्भवती महिलाएं प्रसव से एक सप्ताह पहले अस्पताल में रह सकेंगी. इससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकेगा. यह सुविधा खासकर आदिवासी बहुल जिलों में शुरू की गई है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है.
यह भी पढ़ें: MP के आधे हिस्से में बारिश, आज 34 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत
बता दें कि प्रदेश के 47 जिलों के 71 सिविल अस्पतालों और 249 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बर्थ वेटिंग होम शुरू किए जाएंगे. 3 आदिवासी बहुल जिलों झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है. महिलाओं को एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा दी जाएगी और उन्हें प्रतिदिन 100 रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. सुमन हेल्प डेस्क और आशा कार्यकर्ताओं के जरिए नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों का कहना है कि तीन जिलों में सफलता के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना है.
यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, भोपाल में इतने में बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड
रोजाना मिलेंगे 100 रुपए
यहां गर्भवती महिलाओं के पोषण का ख्याल तो रखा ही जाएगा, साथ ही सुमन हेल्प डेस्क और आशा के जरिए नियमित जांच की जाएगी. इसके अलावा यहां रहने के लिए प्रतिदिन 100 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
मध्यप्रदेश में मातृ मृत्यु
दरअसल, मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर अभी भी 173 प्रति लाख है, जो राष्ट्रीय औसत 97 से काफी ज्यादा है. इसे कम करने के लिए 7 राज्यों के मॉडल का विश्लेषण किया गया. इसी आधार पर नई नीति तैयार की जा रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!