Nagar Palika Nagar Parishad Result : नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. अभी तक के नतीजों में बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. वहीं कई जगहों से चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजों को बेहद अहम माना जा रहा है.
Trending Photos
Nagar Palika Nagar Parishad Result : आज एमपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जिसमें 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के परिणाम आ रहे हैं. अभी तक के नतीजों में ब्यावरा नगर पालिका में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं बालाघाट की वारा सिवनी नगर पालिका में चौंकाते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है. बता दें कि वारा सिवनी के 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं भाजपा को 5 वार्ड में जीत मिली है. कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई है. इसी तरह नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट यहां पढ़ें-
खनियांधाना नगर परिषद के चुनाव नतीजों में बीजेपी को मिली जीत.
वार्ड 1 ज्योति आशीष जैन कांग्रेस
वार्ड 2 छाया सतेंद्र साहू कांग्रेस
वार्ड 3 करन आदिवासी भाजापा
वार्ड 4 सुनयना डॉ. हेमत राजपूत कांग्रेस
वार्ड 5 वीरन उर्फ बिट्टू केवट भाजापा
वार्ड 6 राधा अंकित चौहान। भाजापा
वार्ड 7 दिनेश केवट भाजापा
वार्ड 8 मनीराम जाटव निर्दलीय
वार्ड 9 विनीता अभय मैनेजर भाजापा
वार्ड 10 सत्यप्रकाश भरदेलिया उर्फ छुट्टन भाजपा
वार्ड 11 गीता सोनू जाटव कॉंग्रेस
वार्ड 12 जरीना मुस्ताक कॉंग्रेस
वार्ड 13 दाऊद अली फूल
वार्ड 14 समा बनो कॉंग्रेस
वार्ड 15 डॉ. ऋतु अजित जैन। भाजपा
सागर की दो नगर पालिका और तीन नगर परिषद के परिणाम घोषित
नगर पालिका रहली- 15 वार्ड
12 पर भाजपा
2 कांग्रेस
1 पर निर्दलीय जीती
नगर पालिका मकरोनिया- 18 वार्ड
भाजपा- 10
कांग्रेस -5
निर्दलीय 3 जीते
नगर परिषद बिलहरा-15 वार्ड
9 पर भाजपा
6 पर निर्दलीय विजयी
नगर परिषद शाहपुर-15 वार्ड
12 वार्ड भाजपा जीती
3 वार्ड में कांग्रेस जीती
नगर परिषद सुरखी- 15 वार्ड
11 भाजपा
4 निर्दलीय जीते
छतरपुर नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की बनेगी नगर सरकार.
वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती आस्था अरविंद गोस्वामी कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 2 गोविंद तिवारी कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 3 धीरज राहुल गुप्ता भाजपा
वार्ड क्रमांक 4 सुरेंद्र साहू भाजपा
वार्ड क्रमांक 5 रामकली बरार भाजपा
वार्ड क्रमांक 6 कीर्ति विश्वकर्मा कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 विजेता पारस दुबे भाजपा
वार्ड क्रमांक 8 रामदयाल गट्टी यादव निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 9 सुशील कुमार सोनी भाजपा
वार्ड क्रमांक 10 मंजू नीरज भार्गव निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 11 हिमानी घोष भाजपा
वार्ड क्रमांक 12 बृजेश राय भाजपा
वार्ड क्रमांक 13 बिलाल अली भाजपा
वार्ड क्रमांक 14 आसिया खान कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 15 रीना नफीस खान बसपा
वार्ड क्रमांक 16 गीता दिनेश तिवारी निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 17 श्रीमती अंजू यादव भाजपा
वार्ड क्रमांक 18 प्रेमवाई अहिरबार भाजपा
वार्ड क्रमांक 19 शिव सिंह यादव कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 20 पूजा दीपक शिवहरे भाजपा
वार्ड क्रमांक 21 मिंटू पंडा भाजपा
वार्ड क्रमांक 22 श्री राम प्रसन्न शर्मा निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 23 शिखा महेंद्र शर्मा भाजपा
वार्ड क्रमांक 24 दिलीप रैकवार पल्ली भाजपा
वार्ड क्रमांक 25 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 26 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 27 जिब्राइल रायन निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 28 शिवानी चौरसिया कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 29 कुंती कालीचरण सेन भाजपा
वार्ड क्रमांक 30 रामस्वरूप बाल्मीकि भाजपा
वार्ड क्रमांक 31 दीपेंद्र असाटी भाजपा
वार्ड क्रमांक 32 सैला बिट्टू चौरसिया भाजपा
वार्ड क्रमांक 33 रेखा सुनील वर्मा भाजपा
वार्ड क्रमांक 34 सुशील शिवहरे कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 35 ज्योति सुरेंद्र चौरसिया भाजपा
वार्ड क्रमांक 36 चट्टान महाराज कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 37 मुनिया कोरी भाजपा
वार्ड क्रमांक 38 कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 39 अमित चतुर्वेदी निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 40 अलका जयराम दुबे भाजपा
अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर परिषद मे भाजपा का फिर से कब्ज़ा हो गया है. अमरकंटक के 15 वार्डो मे से 08 में बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है. कांग्रेस 7 में जीती है.
वार्ड नंबर 1 भाजपा
वार्ड नंबर 2 कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 भाजपा
वार्ड नंबर 4 भाजपा
वार्ड नंबर 5 भाजपा
वार्ड नंबर 6 भाजपा
वार्ड नंबर 7 भाजपा
वार्ड नंबर 8 भाजपा
वार्ड नंबर 9 कांग्रेस
वार्ड नंबर 10 कांग्रेस
वार्ड नंबर 11 कांग्रेस
वार्ड नंबर 12 कांग्रेस
वार्ड नंबर 13 कांग्रेस
वार्ड नंबर 14 भाजपा
वार्ड नंबर 15 कांग्रेस
अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर परिषद मे भाजपा का फिर से कब्ज़ा हो गया है. अमरकंटक के 15 वार्डो मे से 08 में बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है. कांग्रेस 7 में जीती है.
वार्ड नंबर 1 भाजपा
वार्ड नंबर 2 कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 भाजपा
वार्ड नंबर 4 भाजपा
वार्ड नंबर 5 भाजपा
वार्ड नंबर 6 भाजपा
वार्ड नंबर 7 भाजपा
वार्ड नंबर 8 भाजपा
वार्ड नंबर 9 कांग्रेस
वार्ड नंबर 10 कांग्रेस
वार्ड नंबर 11 कांग्रेस
वार्ड नंबर 12 कांग्रेस
वार्ड नंबर 13 कांग्रेस
वार्ड नंबर 14 भाजपा
वार्ड नंबर 15 कांग्रेस
राजगढ़ के खुजनेर नगर परिषद में भी भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है. वहां के 15 वार्डों में से 12 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
राजगढ़ में बीजेपी जीती. कुल 15 वार्डों में से 12 में बीजेपी जीती. वहीं कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत मिली है.
वार्ड 1 से भाजपा जीती
वार्ड 2 से भाजपा जीती
वार्ड 3 कांग्रेस जीती
वार्ड 4 से बीजेपी जीती
वार्ड 5 से भाजपा जीती
वार्ड 6 से कांग्रेस जीती
वार्ड 7 से भाजपा जीती
वार्ड 8 से भाजपा जीती
वार्ड 9 से भाजपा जीती
वार्ड 10 से भाजपा आगे
वार्ड 11 से बीजेपी जीती
वार्ड 12 से बीजेपी जीती
वार्ड 13 से भाजपा आगे
वार्ड 14 कांग्रेस जीती
वार्ड 15 से भाजपा जीती
उमरिया नगरपालिका में कांग्रेस ने 14 वार्ड में जीत हासिल की है. वहीं भाजपा 9 और एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.
कहाँ से कौन जीता
वार्ड 01 से भाजपा की रुकमणी सिंह
वार्ड 2 से भाजपा के राजू कोल
वार्ड 03 से भाजपा की सुशील चंद रैदास
वार्ड चार से भाजपा से राजेन्द्र कोल
वार्ड 05 से कांग्रेस की रामायण वती
वार्ड 6 से कांग्रेस की रश्मि सिंह
वार्ड 07 से कांग्रेस की अनिता सिंह
वार्ड 8 से कांग्रेस के दीपक सोनी
वार्ड 09 से कांग्रेस के त्रिभुवन प्रताप सिंह
वार्ड 10 से भाजपा रागिनी शैलेन्द्र सिंह
वार्ड 11 से निर्दलयीय पूर्णिमा सिंह
वार्ड 12 से नीतू चौधरी कांग्रेस
वार्ड 13 से भाजपा की सीमा रैदास
वार्ड 14 से कांग्रेस की हामिद अंसारी
वार्ड 15 से कांग्रेस की अयोध्या गौटिया
वार्ड 16 से फरीदा इदरीश खान
वार्ड 17 से भाजपा की सविता सोंधिया
वार्ड 18 से भाजपा की विनीत तिवारी
वार्ड 19 से कांग्रेस की पूजा सिंह
वार्ड 20 से कांग्रेस के अमृतलाल यादव
वार्ड 21 से भाजपा की अर्चना ज्ञानेंद्र सिंह
वार्ड 22 से कांग्रेस के संजय पांडे
वार्ड 23 से कांग्रेस के अवधेश राय
वार्ड 24 से कांग्रेस फहीमा नाज विजयी हुई है
जीरन नगर परिषद के नतीजे जारी. कुल 15 वार्डों में से
बीजेपी - 6
कांग्रेस - 5
निर्दलीय - 4 में जीते.
वार्ड 01 -प्रहलाद भील कांग्रेस से
वार्ड 02 -रामकरण सागवारिया कांग्रेस
वार्ड 03 -यशोदा मधुसूदन बीजेपी
वार्ड 04 -गायत्री बबलू भिलावत बीजेपी
वार्ड 5 -यशवंत पाटीदार कांग्रेस
वार्ड 6 -मुकेश राव तावरे बीजेपी
वार्ड 7 -पुष्पेंद्र सिंह कांग्रेस
वार्ड 8 -अनिता दिलीप सुथार निर्दलीय
वार्ड 9- शकुंतला दिलीप भानेज कांग्रेस
वार्ड 10 - पूनमचंद पाटीदार निर्दलीय
वार्ड 11 से संध्या विकास सुथार भाजपा
वार्ड 12 से विनोद पाटीदार भाजपा जीते
वार्ड 13 से प्रभा राजेश लक्षकार निर्दलीय जीते
वार्ड 14 से किरण किशन अहिरवार bjp जीते
वार्ड 15 से मुकेश पंवार निर्दलीय जीते
शाजापुर नगर पालिका में भी भाजपा को जीत मिली है. यहां के 17 वार्डों में बीजेपी, 9 में कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय और आम आदमी पार्टी को एक पर जीत मिली है.
ककरहटी नगर परिषद के चुनाव नतीजे
वार्ड 1 संजय यादव निर्दलीय
वार्ड 2 बसंत कोरी भाजपा
वार्ड 3 लखन यादव भाजपा
वार्ड 4 लक्ष्मी चौधरी कांग्रेस
वार्ड 5 शैफाली बाल्मीकि भाजपा
वार्ड 6 सुनीता कोरी निर्दलीय
वार्ड 7 नीता पाण्डेय भाजपा
वार्ड 8 दीपक शर्मा भाजपा
वार्ड 9 शाहजहाँ बी निर्दलीय
वार्ड 10 यास्मीन बी निर्दलीय
वार्ड 11 ज्योति शर्मा भाजपा
वार्ड 12 महेंद्र यादव निर्दलीय
वार्ड 13 कृपाल आदिवासी निर्दलीय
वार्ड 14 वर्षा त्रिपाठी निर्दलीय
वार्ड 15 रामसहाय चौधरी निर्दलीय
देवेंद्रनगर नगर परिषद के चुनाव नतीजे
वार्ड 1 बीजेपी रेखा खटीक
वार्ड 2 बीजेपी सोमप्रभा राणा
वार्ड 3 कांग्रेस रुबीना
वार्ड 4 निर्दलीय विद्या देवी
वार्ड 5 निर्दलीय सपना यादव
वार्ड 6 बीजेपी कलमत गोंड़
वार्ड 7 बीजेपी शिवांगी गुप्ता
वार्ड 8 काँग्रेस जयकुमार
वार्ड 9 बीजेपी प्रदीप गुप्ता
वार्ड 10 बीजेपी सम्पत
वार्ड 11 निर्दलीय अब्दुल समी
वार्ड 12 बीजेपी वर्षा जायसवाल
वार्ड 13 काँग्रेस अजया सिंह
वार्ड 14 कांग्रेस सुशीला वर्मा
वार्ड 15 बीजेपी भूटान पटेल
अजयगढ़ नगर परिषद के चुनाव नतीजों की डिटेल्स
वार्ड 1 - राखी खटीक ( BJP)
वार्ड 2- प्रभा राजू सुल्लेरे ( निर्दलीय)
वार्ड 3 - अजय मिश्रा ( BJP)
वार्ड 4- श्रीमति सरिता श्रीवास्तव ( BJP)
वार्ड 5- नारायण दास रजक ( BJP)
वार्ड 6- रहीसा बेगम (कांग्रेस)
वार्ड 7 - गोविंद कुशवाहा( BJP)
वार्ड 8 - ओमप्रकाश कोंदर( BJP)
वार्ड 9- श्रीमति इंद्रा गुप्ता( BJP)
वार्ड 10 - श्रीमति सरोज गुप्ता( BJP) निर्विरोध
वार्ड 11- श्री मति प्रतिभा रवि तिवारी ( निर्दलीय)
वार्ड 12- राजकुमार खटिक( BJP)
वार्ड 13- शांति संतोष (कांग्रेस)
वार्ड 14- श्रीमति सुशीला साहू ( BJP)
वार्ड 15- श्रीमति प्रेमा सोनकर ( BJP)
पन्ना नगर पालिका के नतीजों की डिटेल्स
बीजेपी इन 19 वार्डों पर जीती
वार्ड क्रमांक 1 - उमा राम अवतार पाठक
वार्ड क्रमांक 5 - आशा गुप्ता
वार्ड क्रमांक 6 - शैलेश प्रताप साहू
वार्ड क्रमांक 7 - राखी अल्पेश शर्मा
वार्ड क्रमांक 8 - सी मा बाल्मिक
वार्ड क्रमांक 9 - राजकुमारी विष्णु लोधी
वार्ड क्रमांक 10- सुशीला अरविंद महाजन
वार्ड क्रमांक 12- कीर्ति अंकुर त्रिवेदी
वार्ड क्रमांक 13- कविता चाणक्य रैकवार
वार्ड क्रमांक 15 - संगीता दिलीप राय
वार्ड क्रमांक 16- आशा विनोद जडिया
वार्ड क्रमांक 17- ज्योति रवि पांडे
वार्ड क्रमांक 19- मीना पांडे निर्विरोध
वार्ड क्रमांक 20- कल्पना बबलू यादव
वार्ड क्रमांक 21 योगेंद्र प्रताप सिंह
वार्ड क्रमांक 22 सुनैना बृजेंद्र सिंह बुंदेला
वार्ड क्रमांक 23 पुष्पा यादव
वार्ड क्रमांक 27 अप्पू मजूमदार
वार्ड क्रमांक 28 घनश्याम अहिरवार
कांग्रेस 6 वार्डों पर जीती
वार्ड क्रमांक 2 वेद प्रकाश रैकवार
वार्ड क्रमांक 3 शांति नत्थू सेन
वार्ड क्रमांक 4 पार्वती जाटव
वार्ड क्रमांक 11 रेहान मोहम्मद
वार्ड क्रमांक 14 वैभव थापक
वार्ड नंबर 18 मोहम्मद अनवर खान
निर्दलीय 03 इन वार्डों में जीते
वार्ड क्रमांक 24 महेश प्रतापगढ़ गोंड
वार्ड क्रमांक 25 माधवी कुशवाहा
वार्ड क्रमांक 26 अरविंद छोटे कुशवाहा
पन्ना नगर निकाय के चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें से
पन्ना नगर पालिका के 28 वार्ड में से 19 में बीजेपी, 6 में कांग्रेस और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है.
अजयगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में से
भाजपा 11
कांग्रेस 2
अन्य 2
देवेंद्र नगर नगर परिषद के 15 वार्डों में से
भाजपा 8
कांग्रेस 4
अन्य 3
ककरहटी नगर परिषद के 15 वार्डों में से
भाजपा 6
कांग्रेस 1
अन्य 8 ने जीत हासिल की है.
अशोकनगर नगरपालिका में बीजेपी को जीत मिली है. यहां कुल 22 वार्ड हैं, जिनमें से बीजेपी को 12, कांग्रेस को 4, बसपा को 1 और निर्दलीयों को 5 वार्डों में जीत मिली है. ये है चुनाव नतीजों की डिटेल्स
वार्ड 1 निक्की रघुवंशी, निर्दलीय
वार्ड 2 प्रमेन्द्र तायड़े जार्ज, भाजपा
वार्ड 3 हेमलता रघुवंशी, भाजपा
वार्ड 4 जयमंडल यादव, भाजपा
वार्ड 5 आशुतोष देवलिया, भाजपा
वार्ड 6 धर्मेंद्र रघुवंशी, भाजपा
वार्ड 7 कृष्णा अहिरवार, बसपा
वार्ड 8 गीता आर्य, भाजपा
वार्ड 9 मंजीत गोविंद संधू, कांग्रेस
वार्ड 10 शहनाज़ बानो, निर्दलीय
वार्ड 11 राशिद चिन्ना खान, निर्दलीय
वार्ड 12 रचना धुर्रेंटे, भाजपा
वार्ड 13 रोहित शिवहरे, निर्दलीय
वार्ड 14 शशिबाई गोपाल, निर्दलीय
वार्ड 15 रानी मनोज शर्मा, भाजपा
वार्ड 16 रवि राजकुमार यादव,कांग्रेस
वार्ड 17 किरण कुशवाह, कांग्रेस
वार्ड 18 रितेश जैन आज़ाद, कांग्रेस
वार्ड 19 नीरज मनोरिया, भाजपा
वार्ड 20 शालिनी खेरा, भाजपा
वार्ड 21 महेंद्र भारद्वाज, भाजपा
वार्ड 22 आयुषि जैन, भाजपा
शिवपुरी जिले के बदरवास नगर परिषद में बीजेपी को जीत मिली है. यहां के 16 वार्डों में से
बीजेपी 10 वार्डों में
निर्दलीय 5 वार्डों में
कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला है.
नीमच नगरपालिका के 40 वार्डो में से पहले राउंड के 10 वार्डो के आये नतीजे।
05 कांग्रेस
03 बीजेपी
02 निर्दलीय
शिवपुरी जिले की खनियांधाना नगर परिषद के परिणाम घोषित हो गए हैं. यहां के 15 वार्डों में चुनाव हुए थे. जिनमें से बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 6 और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है.
भाजपा का सोहागपुर नगर पालिका पर कब्जा
कुल वार्ड - 15
भाजपा जीती - 09
कांग्रेस जीती - 05
आप - 0
निर्दलीय - 1
गंजबासौदा नगर पालिका में बीजेपी की जीत, यहां ऐसे रहे नतीजे-
बीजेपी 16
कांग्रेस 7
निर्दलीय 1
सिवनी नगर पालिका में कांग्रेस का दबदबा, यहां
13 वार्डो में कांग्रेस विजयी
10 वार्डों में भाजपा विजयी
1 वार्ड में निर्दलीय विजयी
श्योपुर नगर पालिका परिषद में 23 वार्डो के नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां
BJP - 08
कांग्रेस - 08
निर्दलीय - 07
नतीजों की डिटेल्स-
वार्ड 1 से आहिस्ता खान (कांग्रेस)
वार्ड 2 से रेखा बाल्मीकि (कांग्रेस)
वार्ड 3 से सुनील मंगल (निर्दलीय)
वार्ड 4 से विष्णु पारासर (BJP)
वार्ड 5 से धरमू गर्ग (निर्दलीय)
वार्ड 6 से सलाउद्दीन खिलजी (कांग्रेस)
वार्ड 7 से राजेन्द्र मित्तल (BJP)
वार्ड 8 से राधा सिकरवार (निर्दलीय)
वार्ड 9 से राजू तोमर (BJP)
वार्ड 10 से वंदना अग्रवाल BJP जीतीं
वार्ड 11 से सुमेर सिंह निर्दलीय जीते
वार्ड 12 से लक्ष्मी शिवहरे काँग्रेस जीती
वार्ड 13 से रेनू सुजीत गर्ग कांग्रेस जीती
वार्ड 14 से जुगल किशोर मेहर आप जीते
वार्ड 15 से सीमा सुमन निर्दलीय
वार्ड 16 से कौसर महमूद अंसारी कांग्रेस जीते
वार्ड 17 से नाथीबाई आदिवासी BJP जीते
वार्ड 18 से कृष्णा सदानंद पारेता कांग्रेस जीते
वार्ड 19 से संजय महाना निर्दलीय जीते
वार्ड 20 से हँसीबाई रैगर BJP
वार्ड 21 से अफसाना शब्बीर नागोरी कांग्रेस जीते
वार्ड 22 से खालिद फारुखी BJP जीते
वार्ड 23 से कलावती गौतम बीजेपी जीते
विदिशा में भी बीजेपी का परचम लहराया है. यहां के कुल वार्ड 39
बीजेपी 27
कांग्रेस 06
निर्दलीय 06
हरदा नगर पालिका में भाजपा का कब्जा. यहां के कुल वार्ड 35 हैं, जिनमें से
बीजेपी 22
कांग्रेस 10
निर्दलीय 1
बैतूल नगर पालिका पर BJP का कब्जा
बैतूल नगर पालिका में 33 कुल वार्ड हैं. इनमें से
भाजपा — 23
कांग्रेस — 10
अन्य — 00
शाजापुर के मक्सी नगर परिषद में 32 साल बाद कमल खिला है.यहां के 15 वार्डों में से 11 वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां वार्ड 1 से जीती लाडकुंवर बाई का अध्यक्ष बनने की उम्मीद है. यहां ऐसा रहा परिणाम-
वार्ड 1 से बीजेपी की लाडकुंवर बाई पति मोहन पटेल को जीत मिली है.
वार्ड 2 से बीजेपी की कांतिबाई पति अशोक पेंटर
वार्ड 3 से बीजेपी की पूजा पति मोडसिंह लोधी
वार्ड 4 से बीजेपी के ओमप्रकाश चौधरी
वार्ड 5 ने बीजेपी की रुक्मणि बाई पति माखन सिंह पाटीदार
वार्ड 6 से बीजेपी के मोहसिन मेव
वार्ड 7 से कांग्रेस के अमित मारू
वार्ड 8 से कांग्रेस की सुगन बाई पति नारायण सिंह
वार्ड 9 से कांग्रेस प्रेमबाई पति राजेंद्र सिंह पटेल
वार्ड 10 से बीजेपी के भगवान सिंह मंडलोई
वार्ड 11 से बीजेपी के हंसराज जैन
वार्ड 12 से बीजेपी की गजाला बी पति मुकीम खान
वार्ड 13 से बीजेपी की हेमलता पति दिलीप सिंह लोधी
वार्ड 14 से कांग्रेस की सुनीता पति रवि लावरे
वार्ड 15 से बीजेपी के विष्णु सिंह पाटीदार को जीत मिली है.
नरसिंहपुर जिले के आठों नगर निकाय में बीजेपी ने मारी बाजी.सभी निकायों में बीजेपी का कब्जा
नरसिंहपुर नगरपालिका में
बीजेपी- 19
कांग्रेस- 07
निर्दलीय- 02
करेली नगरपालिका में
बीजेपी- 15
कांग्रेस- 0
निर्दलीय- 0
गोटेगांव नगरपालिका में
बीजेपी- 12
कांग्रेस - 2
निर्दलीय - 1
गाडरवारा नगर पालिका में
बीजेपी - 19
कांग्रेस- 5
निर्दलीय- 0
तेंदूखेड़ा नगर परिषद में
बीजेपी- 10
कांग्रेस- 5
निर्दलीय- 0
चीचली नगर परिषद में
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 7
निर्दलीय- 1
साईंखेड़ा नगर परिषद में
बीजेपी- 10
कांग्रेस - 3
निर्दलीय- 2
सालीचौका नगर परिषद में
बीजेपी- 10
कांग्रेस- 4
निर्दलीय- 1
छतरपुर जिले के तीन नगरपरिषद की घोषणा
हरपालपुर नगर परिषद में
भाजपा- 05
कांग्रेस- 07
निर्दलीय-03
खजुराहो नगर परिषद में
भाजपा -07
कांग्रेस-04
निर्दलीय-04
राजनगर नगर परिषद में
भाजपा-07
कांग्रेस-07
निर्दलीय-01
नगर परिषद निवाड़ी के निर्वाचित प्रत्याशी
वार्ड नं 1 से सरोज विनोद -भाजपा
वार्ड नं 2 से भारती पलारिया - कांग्रेस
वार्ड नं 3 से नीतू महेंद्र कुशवाहा भाजपा
वार्ड नं 4 से अखिलेश अहिरवार - निर्दलीय
वार्ड नं 5 से गजेंद्र राय - निर्दलीय
वार्ड नं 6 से सत्य प्रकाश अहिरवार - निर्दलीय
वार्ड नं 7 से रामरेखा नरेन्द्र दांगी -भाजपा
वार्ड नं 8 से सत्येंद्र तिवारी -निर्दलीय
वार्ड नं 9 से वृजेश तिवारी - भाजपा
वार्ड नं 10 से गुलाब अहिरवार - भाजपा
वार्ड नं 11 से विनोदी जगदीश रैकवार -भाजपा
वार्ड नं 12 से महेंद्र सिंह दांगी - निर्दलीय
वार्ड नं 13 से करिश्मा दांगी -भाजपा
वार्ड नं 14 से प्रेम लता वाजपेयी - कांग्रेस
वार्ड नं 15 से हरिमोहन रायकवार - कांग्रेस
ओरछा नगर परिषद में बीजेपी को जीत मिली है. यहां बीजेपी ने 7 वार्डों, कांग्रेस ने 4 वार्डों, आप ने एक और निर्दलीय ने 3 वार्डों में जीत दर्ज की है.
निवाड़ी नगर परिषद ने भाजपा ने 7, कांग्रेस ने 3 और निर्दलीय ने 5 वार्डों पर जीत हासिल की है.
Waraseoni Municipal Election 2022 Results: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हो रहे नगरीय निकाय के चुनावों में वारासिवनी में निर्दलीयों ने कमाल कर दिया. 15 में से 10 वार्ड जीतकर निर्दलीयों ने बीजेपी और कांग्रेस को धूल चटा दी. कांग्रेस तो पूरी तरह साफ हो गई, बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की.
निवाड़ी जिले की तरीचर नगर परिषद के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. जिनमें तरीचर नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और निर्दलीय को 8 वार्डों में जीत मिली है.
ब्यावरा नगर पालिका में बीजेपी की जीत
राजगढ़ जिले की ब्यावरा नगर पालिका में बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां के 18 वार्डों में से 10 पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने 7 वार्डों में जीत हासिल की है. एक वार्ड में निर्दलीय को जीत मिली है.
वार्ड एक से कांग्रेस की पूनम मेवाड़ा
वार्ड 2 से भाजपा के विक्रम जगताप
वार्ड 3 से कांग्रेस के सन्नी विजयवर्गीय
वार्ड 4 से कांग्रेस के गिरिराज शाक्यवार
वार्ड 5 से कांग्रेस के अतुल जगताप
वार्ड 6 से बीजेपी के विष्णु साहू
वार्ड 7 से कांग्रेस के कैलाश कुशवाहा
वार्ड 8 से बीजेपी के हरीश राठौर
वार्ड 9 से बीजेपी के गोपाल कुशवाहा
वार्ड 10 से निर्दलीय इकबाल हुसैन
वार्ड 11 से बीजेपी की रुचि रवि बड़ोने
वार्ड 12 से कांग्रेस के ज्ञानू विजयवर्गीय
वार्ड 13 से बीजेपी की हेमलता शर्मा
वार्ड 14 से बीजेपी के रामबाबू प्रजापति
वार्ड 15 से कांग्रेस के महेंद्र सिलावट
वार्ड 16 से बीजेपी के मखलेश चौहान
वार्ड 17 से बीजेपी के रमेश साहू
वार्ड 18 से बीजेपी के पवन कुशवाहा को जीत मिली है.
हाटपीपल्या नगर परिषद में वार्ड 1 से कांग्रेस की संगीता राजेश तंवर, वार्ड 2 से बीजेपी के मदन बुंदेला, वार्ड 3 से बीजेपी के निर्भय सिंह तलैया, वार्ड 4 से कांग्रेस की रानो हारून मंसूरी, वार्ड 5 से बीजेपी के महेंद्र यादव, वार्ड 6 से बीजेपी के विनोद जोशी, वार्ड 7 कांग्रेस के सोनू पति बंशीलाल, वार्ड 8 से बीजेपी के दीपक फूलचंद धोसरीया, वार्ड 9 से बीजेपी की दीपाली भुजराम जाट, वार्ड 10 से कांग्रेस की पिंकल अजीत राजावत, वार्ड 11 से कांग्रेस के गणेश पिंटू जमुरिया, वार्ड 12 से कांग्रेस के राहुल राजेश तंवर, वार्ड 13 से निर्दलीय राजकिशोर जायसवाल, वार्ड 14 से बीजेपी की चंद्रकांता अरुण राठौड़ , वार्ड नंबर 15 से बीजेपी की ज्योति संदीप मालवीय को जीत मिली है.
बालाघाट की वारा सिवनी नगर पालिका में चौंकाते हुए निर्दलियों ने कब्जा कर लिया है. बता दें कि वारा सिवनी नगर पालिका के 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं भाजपा ने 5 वार्डों में जीत हासिल की है. कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई.
वार्ड 1 से प्रीती शिव निर्दलीय
वार्ड 2 से मदनलाल धार्मिक निर्दलीय
वार्ड 3 से रुख्मनी बिसेन भाजपा
वार्ड 4 से पवन धुर्वे निर्दलीय
वार्ड 5 से सुनील जायसवाल निर्दलीय
वार्ड 6 से आलोक खरे भाजपा
वार्ड 7 से ललित ठाकरे भाजपा
वार्ड 8 से धर्मेंद्र जोशी निर्दलीय
वार्ड 9 से प्रवीण डोंगरे निर्दलीय
वार्ड 10 से संदीप मिस्रा निर्दलीय
वार्ड 11 से मोनू लिमजे निर्दलीय
वार्ड 12 से मनोज दादरे निर्दलीय
वार्ड 13 से दीपा प्रवीण रुसिया भाजपा
वार्ड 14 से विक्की एडे निर्दलीय
वार्ड 15 से आशुतोष मोहड़ भाजपा
रतलाम जिले की आलोट नगर परिषद में भाजपा 9, कांग्रेस 4 व अन्य ने 2 वार्डों में जीत हासिल की है. वहीं टीकमगढ़ जिले की बलदेवगढ़ नगर परिषद में बीजेपी 8, कांग्रेस 1 और अन्य ने 6 वार्डों में जीत हासिल की है. शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर परिषद में भी बीजेपी को 8, कांग्रेस को 6 और अन्य को एक वार्ड में जीत मिली है.
ओरछा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1, 2, 6, 12 व 14 से भाजपा और वार्ड 5,10 व 11 से कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं वार्ड क्रमांक 8, 9 व 15 में निर्दलीय प्रत्याशी और वार्ड क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी की गीता कुशवाह ने जीत दर्ज की है.
अनूपपुर अमरकंटक नगर परिषद के वार्ड 1, 3, 4 5 से भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली है. वहीं वार्ड 2 में कांग्रेस को जीत मिली है. इस तरह अभी तक की मतगणना में बीजेपी को 4 और कांग्रेस को एक वार्ड से जीत मिली है.
विदिशा नगर पालिका के वार्ड 11 से निर्दलीय राखी हिमांशु राजौरिया ने जीत हासिल की है. निर्दलीय प्रत्याशी ने 37 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड 32 से भी निर्दलीय मालती यादव, वार्ड 21 से बीजेपी की ज्योति सिद्धार्थ जैन ने जीत हासिल की है.
दतिया नगर पालिका में बीजेपी का दबदबा रहा है. नगर पालिका के 30 वार्डों में से 26 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं वार्ड 2, 11, 12, 16 में कांग्रेस या अन्य ने जीत हासिल की है.
Niwari Urban Body Election: मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमपी में भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. राजराजा राम की नगरी ओरछा नगर परिषद में AAP का पहला पार्षद जीत गया है. आम आदमी पार्टी के लिए ये जीत एक ब्रेक थ्रू की तरह है जो ये बताता है कि लोकल मुद्दों पर उसकी पकड़ बाकी सभी दलों से अलग है.
Niwari Municipal Election 2022 Results: एमपी में आप का खाता खुला, राम की नगरी ओरछा में मिली जीत
विदिशा नगर पालिका चुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. जिसके अनुसार,
वार्ड क्रमांक एक से भाजपा आगे
वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा आगे
वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 7 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 10 में बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 19 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 23 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 24 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 35 से बीजेपी आगे
नगर परिषद उचेहरा में भाजपा का दबदबा रहा है. यहां से बीजेपी के 10 पार्षद जीते, कांग्रेस के 2 व 1 निर्दलीय की जीत को जीत मिली है.
जैतवारा नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है और यहां से भाजपा ने 6, कांग्रेस ने 5 व निर्दलीयों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.
बिरसिंहपुर नगर परिषद के वार्ड 3 से भाजपा के प्यारेलाल चौरसिया को जीत हासिल हुई है. वहीं वार्ड 5 में निर्दलीय रुखसाना बेगम जीतीं.
बड़ौद नगर परिषद के वार्डों का परिणाम घोषित हो गया है. यहां भाजपा ने 8, कांग्रेस ने 6 और एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
वार्ड 1 से भाजपा
वार्ड 2 से कांग्रेस
वार्ड 3 से निर्दलीय अंकित
वार्ड 4 से कांग्रेस
वार्ड 5 से भाजपा
वार्ड 6 से कांग्रेस
वार्ड 7 से भाजपा
वार्ड 8 से भाजपा
वार्ड 9 से भाजपा
वार्ड 10 से कांग्रेस
वार्ड 11 से कांग्रेस
वार्ड 12 से कांग्रेस
वार्ड 13 से भाजपा
वार्ड 14 से भाजपा
वार्ड 15 से भाजपा
सतना जिले की चित्रकूट नगर परिषद के वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब गुप्ता ने नजदीकी प्रत्याशी निर्दलीय अजय तिवारी को 21 वोटों से हराया. वार्ड 3 से निर्दलीय आशीष कुमार शर्मा को जीत मिली है. वार्ड 4 से भी निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नी देवी विजयी रही हैं. वार्ड 9 से कांग्रेस प्रत्याशी राजमाला सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी विनीता शिवहरे को 29 वोटों से हराया. वार्ड 10 से बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजमणि शर्मा को 156 वोटों से हराया.
नेमावर मे 13 बीजेपी, 2 निर्दलीय जीतने के रुझान... कांग्रेस साफ...
अपडेट - कन्नोद मे 15 मे से 11 बीजेपी के जीतने के रुझान...
अपडेट - नगर परिषद बागली में भाजपा के 10 निर्दलीय 3 कांग्रेस 2 विजयी
अपडेट - जनपद पंचायत बागली के वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस समर्थित विजय हुए उम्मीदवार खलील भंडारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन की सूचना
मंदसौर से मध्य प्रदेश निकाय चुनाव का पहला नतीजा
मंदसौर वार्ड नम्बर 20 से निर्दलीय दिव्या माहेश्वरी जीती, वार्ड नम्बर 16 से पिंकी दुबेला बीजेपी की जीत, वार्ड नंबर 9 से निलेश जैन बीजेपी जीते, वार्ड नम्बर 13 बीजेपी के प्रमिला गोयल बीजेपी जीते, वार्ड नम्बर 12 से सुनीता भावसार बीजेपी जीती. वार्ड 25 से रफत पयामी कांग्रेस जीती,
36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में हुआ मतदान
मध्यप्रदेश में पहले चरण में करीब 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषदों में मतदान हुआ, इन मतों की गणना शुरू हो गई है. जैसे जैसे ईवीएम मशीन खुलेंगी, वैसे वैसे परिणाम भी चरण वाइज सामने आते जाएंगे. छोटी नगर पालिकाओं के परिणाम जल्दी यानी दोपहर तक ही घोषित होने की संभावना है
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.