मध्यप्रदेश में निकली बंपर शिक्षक भर्तियां, 7929 पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2607060

मध्यप्रदेश में निकली बंपर शिक्षक भर्तियां, 7929 पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें शेड्यूल

mp news-मध्यप्रदेश में 7929 शिक्षकों के पद भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा हुई है. 20 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 

 

मध्यप्रदेश में निकली बंपर शिक्षक भर्तियां, 7929 पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें शेड्यूल

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती होने जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत होने वाली इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में 7929 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग में 7082 और जनजातीय कार्य विभाग में 847 पद इनमें शामिल हैं. 

परीक्षा 20 मार्ची से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में 80 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 11 फरवरी तक चलेगी. वहीं अभ्यर्थी 16 फरवीर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. 

इन पदों के लिए परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग में खेल, संगीत, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक खेल सहित कई अन्य पदों पर भर्ती होगी। साथ ही जनजातीय कार्य विभाग में माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक खेल के साथ-साथ संगीत शिक्षक की भर्ती की जाएगी.

कौन रहेगा पात्र
योग्यता की बात करें तो माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

इतना होगा शुल्क 
अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मूल निवासियों, एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी. वहीं, बैकलॉग पदों के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं ऑनलाइन कियोस्क के जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल फीस भी देनी होगी. 

परीक्षा के लिए संभावित शहर
भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में परीक्षा का आयोजन हो सकता है. 

यह भी पढे़-MPPSC-2022 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ये रही टॉपर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news