मोहन के मंत्री बोले-' जो इनके अब्बा ने नहीं सोचा, वो हमने करके दिखाया', क्यों जीतू पर हुए हमलावर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606901

मोहन के मंत्री बोले-' जो इनके अब्बा ने नहीं सोचा, वो हमने करके दिखाया', क्यों जीतू पर हुए हमलावर

mp news-रतलाम में मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मंत्री शाह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण के लाइव कार्यक्रम में रतलाम में शामिल होने पहुंचे थे. 

 

मोहन के मंत्री बोले-' जो इनके अब्बा ने नहीं सोचा, वो हमने करके दिखाया', क्यों जीतू पर हुए हमलावर

madhya pradesh news-रतलाम पहुंचे  जनजाति कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस और जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला. कई मुद्दों और सवालों पर उन्होंने जीतू पटवारी पर तीखा प्रहार किया. मंत्री शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने वह कर दिखाया है जो जीतू पटवारी या इनके अब्बा ने देश की आजादी के 77 साल में कभी सोचा नहीं. 

मंत्री विजय शाह पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम में रतलाम शामिल होने पहुंचे थे.

कांग्रेस पर दिया बयान
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विजय शाह ने कांग्रेस की संविधान यात्रा को लेकर कहा कि आज प्रधानमंत्री ने गरीब के मान सम्मान, उनके बच्चों की पढ़ाई, उनके घर के मकान का सपना पूरा किया है. आजादी के 77 साल तक जिन लोगों ने व जिनके आकाओं ने गरीबों की चिंता नहीं की, वे आज गांव-गांव घूम कर बोल रहे हैं- संविधान बचाओ. आज जीतू पटवारी व इनके अब्बा को भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने लाखों लोगों के चेहरे पर खुशी लाई है, दुनिया के गरीब लोगों के सपनों का साकार किया है.

'कांग्रेस के पास कोई काम नहीं'
प्रभारी मंत्री शाह ने कहा कि अंबेडकर साहब जब चुनाव लड़े तो कांग्रेस की विचारधारा उनको पसंद नहीं थी. अम्बेडकर साहब जब चुनाव लड़े तो उन्हें हराने वाले कांग्रेस और जीतू दादा के अब्बा जान ही थे. कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, उनको कुछ काम दिलाओ. अंबेडकर साहब का हम केवल नाम नहीं लेते, उनका सम्मान करते हैं.

कर्ज लेने के आरोप पर बोले
कोंग्रेस के भाजपा पर कर्ज लेने के आरोप के जबाव में मंत्री शाह ने कहा कि कर्ज उसी को मिलता है जिनकी औकात हो. यह परंपरा आज से नहीं है अनादि काल से चली आ रही है, राजा भी कर्ज भी लेते थे. कर्ज लेकर भी करना पड़ेगा तो विकास करेंगे. प्रजातंत्र में फ्री में कोई रेवड़ी नहीं बाटता.

तहसीलदार को बना दिया बाबू
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनकल्याण का पर्व चल रहा है, अधिकारियों को गरीब को अच्छे से बैठाकर बात सुनना है. उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में आज ही एक ऐसा मामला आया तो हमने तुरंत तहसीलदार को बाबू बना दिया. प्रभारी मंत्री का एक संदेश देना होता है. समय सीमा पर अधिकारी काम नहीं करेंगे, तो उनके साथ भी ऐसा ही होगा.

यह भी पढ़े-जिंदा चाचा को मृत बता 14 एकड़ जमीन करा ली अपने नाम, भजीतों ने पटवारी को पैसे देकर किया खेला, अब हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news