महाकाल लोक का पीएम नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में लोकार्पण करने वाले है. उज्जैन में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरे देश में लोग लाइव देख रहे हैं. इसके अलावा एमपी के कई गावों औऱ शहरों में बड़ी टीवी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक 25 हजार मंदिरों में लोग टीवी पर देख सकेंगे.
Trending Photos
Mahakal Lok: महाकाल लोक का पीएम नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में लोकार्पण करने वाले है. उज्जैन में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरे देश में लोग लाइव देख रहे हैं. इसके अलावा एमपी के कई गावों औऱ शहरों में बड़ी टीवी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक 25 हजार मंदिरों में लोग टीवी पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप हम से जुड़कर भी सीधे लाइव कार्यक्रम को देख सकेंगे.
यहां देखिए पीएम का कार्यक्रम...
A memorable day as Shri Mahakal Lok is being inaugurated. This will add to Ujjain's vibrancy. https://t.co/KpHLKAILeP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" का लोकार्पण
#ShriMahakalLok https://t.co/n9hkBei827— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 11, 2022
पीएम मोदी ने की पूजा
'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण हेतु उज्जैन पधारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विधिवत पूजन की।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/OlmKVzWKPA
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 11, 2022
कार्यक्रम 40 देशों में LIVE दिखेगा
आपको बता दें कि महाकाल लोकपर्ण से पहले गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति करेंगे. एमपी, गुजरात, झारखंड, केरल समेत देश के 6 राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा. वहीं एमपी के मंदिरों में भजन, कीर्तन, पूजन आरती होगी. नदियों के घाटों में दीपक भी जलाएं जाएंगे.