अब MP में नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, मोहन सरकार ने जारी किए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2543647

अब MP में नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, मोहन सरकार ने जारी किए ये निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश में अब प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी नहीं चल पाएगी, क्योंकि मोहन सरकार ने निजी अस्पतालों को लेकर कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं. 

मोहन सरकार के निर्देश

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. जिसमें सबसे अहम यह है कि अब सभी निजी अस्पतालों को ट्रीटमेंट और जांच की रेट लिस्ट लगानी होगी, क्योंकि अक्सर निजी और प्राइवेट अस्पतालों पर मनमानी राशि लेने के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में अब अस्पतालों के बाहर ही लिस्ट लगानी होगी ताकि मरीज को अस्पताल में होने वाले इलाज और जरूरी सुविधाओं की सभी जानकारी पहले से ही हो जाए. इसके अलावा भी मोहन सरकार ने कुछ और जरूरी निर्देश दिए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश 

दरअसल, यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग आयुक्त तरुण राठी ने बताया कि अब मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट और डॉक्टरों की निजी अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाओं की दर से सूची रेट लिस्ट को लगाना होगा, उन्होंने कहा कि यह लिस्ट सभी विभागों में लगाना अनिवार्य ही है. क्योंकि इससे मरीज और अस्पतालों के बीच में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता रहेगी. इससे न केवल मरीजों के अधिकार और हितों का संरक्षण होगा बल्कि अस्पताल प्रबंधन को भी इसका फायदा ही मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में नवजात का मिला शव, धड़ खा गए कुत्ते, लड़का है या लड़की पहचानना मुश्किल

लिस्ट नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई 

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निजी अस्पतालों में लिस्ट लगाना जरूरी हैं, क्योंकि अगर किसी अस्पताल ने रेट लिस्ट नहीं लगाई और रेट लिस्ट के बिना अतिरिक्त शुल्क लिया तो यह नियमों का उल्लांघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि अस्पतालों की तरफ से इलाज के नाम पर मनमाने रेट वसूलने की घटनाओं को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. फिलहाल यह निर्देश तुरंत लागू करने के निर्देश है. 

बता दें मध्य प्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति सामने आती रही है. ऐसे में सरकार ने यह बदलाव किया है. मोहन सरकार ने यह निर्देश कलेक्टरों के माध्यम से सभी अस्पतालों को भिजवाने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः विदेश दौरे से लौटने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक,12 बिंदुओं में समझिए बड़े फैसले

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news