MP Board Result 2024: बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि MPBSE जल्द ही बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर सकता है.
Trending Photos
MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे छात्र जो 10वीं - 12वीं में है उनके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 25 अप्रैल तक एमपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
शामिल हुए थे छात्र
इस साल बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं को मिलाकर लगभग 16 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
कब आयोजित हुई परीक्षाएं
MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई, और 28 फरवरी तक चली थी. पहला पेपर हिंदी का हुआ था.
MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चली थी. 12वीं का भी पहला पेपर हिंदी का ही था.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर, सोमवार से स्कूल बंद, छुट्टियों का आदेश हुआ जारी
कब जारी होगा रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी हो सकता है. 25 अप्रैल को संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है, हालांकि इससे पहले 22 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने के कायास लगाए जा रहे थे. साल 2023 में 25 मई को बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था.
कैसे करें चेंक
छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
रिजल्ट जारी होने के साथ- साथ टॅापरों की भी लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें टॅाप करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि एमपी बोर्ड टॉपर लड़कियों को स्कूटी और टॉपर लड़कों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जा सकता है.