MP Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1497248

MP Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 दिसंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 23 December 2022

MP Daily Current Affairs 23 December 2022: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.हाल ही में किस जिले के 225 साल पुराने नवग्रह मंदिर में कोरिडोर बनाने की घोषणा की गई है?
उत्तर: खरगोन

2.कौन सी राज्य सरकार खेत की मिट्टी का परीक्षण करने के लिए एम्बुलेंस प्रयोगशाला शुरू करने जा रही है?
उत्तर: मध्यप्रदेश  

3.गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) इंडिया की उत्पादन इकाई विजयपुर में MP के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: गुना

4. अशोक के समय (332 ईसा पूर्व) का सबसे पुराना अभिलेख किस जिले के बहोरीबंद विकासखण्ड में है?
उत्तर:कटनी

MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

5.भगवान सूर्य को समर्पित प्राचीन मडखेरा सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित है?
उत्तर:टीकमगढ़

6. सिरोंज तहसील में सिंध नदी का उद्गम किस जिले में होता है?(In which district the Sindh river originates)?
उत्तर: विदिशा

7.मध्य प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभ्यारण्य रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ?
उत्तर:इंदौर

8. हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किस गामाका प्रतिपादक का निधन हो गया?
उत्तर: एचआर केशव मूर्ति

9.हाल ही में भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम लड़की फाइटर पायलट कौन बनने जा रही है ?
उत्तर: सानिया मिर्जा

10.भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल, जो 12.89 किमी लंबी है, का निर्माण 111 किमी निर्माणाधीन बनिहाल-कटरा रेलवे लाइन पर किस राज्य में किया गया है?
उत्तर: जम्मू और कश्मीर

Trending news