MP HSTET Recruitment: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने MP हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के 8720 पदों लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इन पदों के लिए कैसे अप्लाई करें और कौन-कौन अप्लाई कर सकता है जानिए के लिए पढ़ें पूरी खबर-
Trending Photos
MP HSTET: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने MP हाई स्कूल शिक्षक के 8720 पदों के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक आवेदक MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन पत्र 18 मई से भरने शुरू हो गए हैं. आइए इन पदों के लिए सभी डिटेल्स जानते हैं-
आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन सभी पदों करे लिए 18 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 6 जून तक फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. MPPEB की ओर से परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त को दो पाली में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
आयु सीमा
इन सभी पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी.
जानें आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने MP हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
जानें पदों की संख्या
हिंदी : 509
अंग्रेजी : 1763
संस्कृत : 508
उर्दू : 42
गणित : 1362
जीव विज्ञान : 755
भौतिकी : 777
रसायन विज्ञान : 781
इतिहास : 304
राजनीति विज्ञान : 284
भूगोल : 149
अर्थशास्त्र : 287
समाजशास्त्र : 88
वाणिज्य : 514
कृषि : 569
गृह विज्ञान : 28
ये भी पढ़ें- MP Politics: सिंधिया ने मंच में हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- मुझे क्षमा करें
कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
यहां रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें
अब मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें
अब भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें