Madhya Pradesh News: खंडवा में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए उन्हें कलयुग का मोहन बताया. कहा कि कृष्ण की शिक्षा भूमि रही उज्जैन से ही हमारे मुख्यमंत्री आए हैं.
Trending Photos
MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेशानुसार जिला स्तर पर गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम आज खंडवा में केशवधाम गौशाला आयोजित किया गया. गोवर्धन पूजन के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने अपने बयान मुख्यमंत्री मोहन यादव को कलयुग का कृष्म बताया.
विजय शाह ने कहा कि कृष्ण की शिक्षा भूमि रही उज्जैन से ही हमारे मुख्यमंत्री आए हैं. प्राचीन समय में राजा रानी के पेट से पैदा होते थे. ये प्रजातंत्र का राजा है रानी के पेट से नहीं जनता के वोट से पैदा हुआ है. द्वापर में कृष्ण थे कलयुग में मोहन बनके आए हैं हमारे मुख्यमंत्री.
आने वाली पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति के बारे में पता चल सके: शाह
शाह ने आगे कहा कि गौमाता परमात्मा, प्रकृति के समान हमें जीवन देती हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा की घोषणा की है. इस उत्सव का उद्देश्य हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखना है. भगवान कृष्ण ने जो लीलाएं की हैं, जहां भगवान ने शिक्षा ग्रहण की , उस स्थान का अपना महत्व होता है. गोवर्धन पूजा करके हम हमारी पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का काम कर रहे हैं. साथ ही इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति के बारे में पता चल सके.
ये भी पढ़ें- सौतन पर आया शैतान, दिवाली पर पहली पत्नी का किया ऐसा हाल, जानकर हर कोई हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!