MP Monsoon Update Today: मध्य प्रदेश के 26 जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम.
Trending Photos
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में दो दिन मानसून ब्रेक के बाद आज फिर कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने गुरुवार को दमोह, सिवनी समेत 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 20 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें आज का मौसम समाचार.
MP के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार को अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और दमोह में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
20 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है. आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, छतरपुर, पन्ना, मेहर, पांढुर्णा और दतिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
तेज आंधी-तूफान
अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के अलावा मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ सहित 30 जिलों में गरज-चमक और तूफान की चेतावनी भी जारी की है.
9 अगस्त से मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 9 अगस्त से भारी बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. 9 से 12 अगस्त तक कोई स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी नहीं होगी. हालांकि, अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश और धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. बुधवार को दमोह, खजुराहो, मंडला, सीधी, धार, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर समते प्रदेश के 14 जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई.
ये भी पढ़ें- नाग पंचमी पर जलाएं इस तेल का दीपक, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति!
कई ट्रेन निरस्त
बीते कई दिनों तक झमाझम बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजराने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त हो गई थीं. अभी भी कई ट्रेनों को रूट बदला गया है, जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो टाइमिंग और चार्ट जरूर चेक कर लें.
अब तक प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 21 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसत 24.7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है. ये 3.7 इंच ज्यादा है.