Madhya Pradesh Vidhansabha Chunav 2023: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 2023 के अपने अभियान को पूरा करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए युवा कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है.
Trending Photos
MP Youth Congress Biggest Action Before Assembly Elections 2023: प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने 2023 के अभियान को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. कांगेस ने पार्टी का चुनाव जीतकर पद लेकर घर बैठे यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
युवक कांग्रेस में बड़ी सर्जरी
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस में बड़ी सर्जरी करते हुए निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि यूथ कांग्रेस में काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है.यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कार्रवाई की है.
Pradyuman Singh Tomar News: युवक के पैर धोने के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री ने कार को दिया धक्का
अन्य पदाधिकारियों पर भी होगा एक्शन
यूथ कांग्रेस ने एक साथ 19 विधानसभा अध्यक्ष, 1 जिला अध्यक्ष और 3 प्रदेश सचिव को पद मुक्त कर बाहर का रास्ता दिखाया है. युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है. काम न करने पर अन्य पदाधिकारियों पर भी एक्शन होगा. वहीं खाली हुए पदों पर जल्द ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रमोट किया जाएगा. गौरतलब है कि 2020 में पार्टी का इंटरनल इलेक्शन हुआ था.
युवा कांग्रेस ने इन प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष को पद मुक्त किया
हिफ्लुर्रहमान खान (प्रदेश सचिव)
अजय राय (प्रदेश सचिव)
चन्द्रकांत शर्मा (प्रदेश सचिव)
गौरव खातरकर (बैतूल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष)
इन विधानसभा अध्यक्षों को हटाया गया है
अनिकेश संघिया (रहली)
अफजल खान (दमोह)
अंकुर जैन (जबेरा)
राहुल पटेल (हटा)
प्रवीण कुमार जैन (अटेर)
संदीप तिवारी (चैहर)
जितेन्द्र महुले (परसवाड़ा)
दीपक प्रजापति (चण्ड़ा)
अजयकुमार चंदेल (सिंगरौली)
सुनील कुमार जायसवाल (चितरंगी)
आदर्श चतुर्वेदी (सिहावल)
नारायण सिंह चौहान (सीधी)
महेन्द्र नायक (महाराजपुर)
दिनेश चौरसिया (बिजावर)
अरविन्द रावत (मलेहरा)
जुगलकिशोर वर्मा (जतारा)
राजपालसिंह (पवई)
नसीम कुरैशी (केवलारी)
राकेश डामोर (पेटलावद)