Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648266
photoDetails1mpcg

अनोखा शख्स, कुछ लोग करते हैं पूजा तो कुछ लोग देखकर डर जाते हैं, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम के इस लड़के का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की वजह इस लड़के की अजीबोगरीब बीमारी है. बीमारी के कारण स्थानीय लोग ललित को 'बाल हनुमान' का रूप मानकर पूजते हैं. दरअसल, यह लड़का अपने लुक और बीमारी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, जिसकी वजह से इसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

 

रतलाम का ललित

1/7
रतलाम का ललित

मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले ललित की कहानी बेहद अनोखी है. ललित अपने लुक्स की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर भी आपको उनके कई वीडियो और इंटरव्यू मिल जाएंगे. रतलाम के एक छोटे से गांव नांदलेटा के रहने वाले ललित एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

 

ललित का विचित्र रूप

2/7
ललित का विचित्र रूप

ललित को बचपन से ही अपने अजीबोगरीब रूप की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कुछ लोग उसे चिढ़ाते थे तो कुछ उसे भगवान हनुमान का अवतार मानकर पूजते थे. 19 साल के ललित की जिंदगी हमेशा से ही मुश्किलों से भरी रही है. समाज में भी उसका खूब मजाक उड़ाया गया है.

 

विचित्र बीमारी

3/7
विचित्र बीमारी

दरअसल, ललित एक बहुत ही अजीब बीमारी से पीड़ित है. जिसके कारण उसका चेहरा और शरीर लंबे और घने बालों से ढका हुआ है। उसका चेहरा भी करीब 5-6 सेमी लंबे बालों से ढका हुआ है.

 

ललित के रूप से डरते थे लोग

4/7
ललित के रूप से डरते थे लोग

इस बीमारी के कारण ललित के पूरे शरीर पर भूरे बाल हैं. ललित का कहना है कि बालों से ढके चेहरे की वजह से कई लोग उससे डरते थे और कई लोग उसका मज़ाक भी उड़ाते थे.

 

गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

5/7
गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज ललित ने अपनी बीमारी को हिम्मत में बदल लिया है. इन बालों की वजह से ललित का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से आज उन्हें एक अलग और नई पहचान मिली है.

 

बाकी लोगों से असमान्य है ललित

6/7
बाकी लोगों से असमान्य है ललित

गिनीज की टीम के अनुसार, ललित के चेहरे पर 201.72 सेमी² बाल हैं जो कि बाकी लोगों से असमान्य है. यह रिकॉर्ड 13 फरवरी को इटली के मिलान शहर में 'लो शो देई रिकॉर्ड' के सेट पर वेरीफाई किया गया था और फिर  रिकॉर्ड में नाम देर्ज होने पर सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया गया है. 

 

रेयर बीमारी

7/7
रेयर बीमारी

वुल्फ मेन के नाम से मशहूर ललित की बीमारी के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि यह हाइपरट्रिकोसिस है और यह वेयरवोल्फ सिंड्रोम नामक बीमारी है जो बहुत दुर्लभ है. इस बीमारी के कारण उसके चेहरे पर बाल 5 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में केवल 50 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित हैं.