chhattisgarh nikay chunav-छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही भाजपा में जश्न शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरमिरी और धमतरी में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी है. देखिए 10 नगर निगमों पर किस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
रायपुर में 15 साल बीजेपी ने जीत दर्ज की है. भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ती प्रमोद दुबे के बीच रायपुर में मुकाबला था. यहां बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने एकतरफा जीत दर्ज की है. मीनल चौबे ने 1 लाख 38 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
दुर्ग नगर निगम में भाजपा की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमला पोषण साहू के बीच मुकाबला था. अलका बाघमार 67,295 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी की बंपर जीत के बाद ढोल और मंजीरे बजाकर लोगों ने जश्न मनाया. बता दें कि अलका बाघमार दुर्ग नगर निगम के वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं और महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री रह चुकी हैं,
राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा के मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज की है. मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया है, उन्होंने 43 हजार 500 वोटों से जीत दर्ज की है.
रायगढ़ में भी जीववर्धन चौहान ने जानकी काटजू को 36,365 वोट से शिकस्त दी है. जीववर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही हर जगह उनकी चर्चा हो रही थी. वह अजीविका के लिए चाय की दुकान चलाते हैं. अब वह महापौर बन गए हैं.
जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को शिकस्त दी है. उन्होंने 8 हजार 772 वोटों से मलकीत सिंह को हराया है.
चिरमिरी नगर निगम महापौर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश राय ने कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल को 5692 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में रामनरेश राय को 18,891 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल को 13,199 वोट मिले.
अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को हराया है. मंजूषा भगत ने 11,063 वोटों से जीत दर्ज की है. जीत के बाद बीजेपी ने विजय जुलुस निकाला जिसमें कार्यकर्ता झूमते हुए नजर आए.
बिलासपुर में पूजा विधानी ने कांगेस के प्रमोद नायक को 66,179 वोट से हरा दिया है. पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. वे पार्षद के साथ-साथ महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रह चुकी हैं.
कोरबा में बीजेपी की संजू देवी ने कांग्रेस की उषा देवी को हरा दिया है. संजू देवी राजपूत ने 52 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.
धमतरी नगर निगम में एकतरफा लड़ाई थी. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था, जिस कारण से बीजेपी उम्मीदवार धमतरी में भाजपा प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा की एकतरफा जीत दर्ज की है. उनका मुख्य मुकाबला बसपा और अन्य छोटी पार्टी के उम्मीदवारों से थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़