Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2647346
photoDetails1mpcg

मां नर्मदा के कंकर-कंकर में बसते हैं भगवान शिव, जानिए भोलेनाथ और नर्मदा नदी की कहानी

Narmada River MP: हमारे देश में बहने वाली गंगा नदी की तरह ही नर्मदा नदी की भी पूजा की जाती है क्योंकि हिंदू धर्म में नर्मदा नदी गंगा नदी की तरह ही पवित्र है. इन पवित्र नदियों के बारे में कई धार्मिक मान्यताएं और पौराणिक कथाएं भी बताई जाती हैं. इन्हीं में से एक कथा नर्मदा नदी को लेकर बहुत प्रसिद्ध है. एक यह कि नर्मदा नदी की उत्पत्ति भगवान शिव के पसीने से हुई है और दूसरी यह कि नर्मदा नदी के हर पत्थर में भगवान शिव का वास है. आइए जानते हैं इन कथाओं की पूरी कहानी.

 

नर्मदा नदी की कहानी

1/5
नर्मदा नदी की कहानी

भारत में स्थित और विपरीत दिशा में बहने वाली नर्मदा नदी की यह कहानी बहुत ही रोचक है. बहुत कम लोग इन कहानियों के पीछे का कारण जानते होंगे. ये कहानियां हिंदू समाज के लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं और ऐसा माना जाता है कि नर्मदा नदी से जुड़ी हर कहानी में भगवान शिव का आशीर्वाद है.

 

नर्मदा नदी का उद्गम

2/5
नर्मदा नदी का उद्गम

नर्मदा नदी के उद्गम को लेकर लोग बताते हैं कि एक बार भगवान शिव घोर तपस्या में लीन थे जिससे उनके शरीर से पसीना टपकने लगा. शिव जी के पसीने से ही नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है. 

 

नदी के तट पर पाए जाते हैं शिवलिंग

3/5
नदी के तट पर पाए जाते हैं शिवलिंग

क्या आप जानते हैं कि नदी के किनारे पाए जाने वाले पत्थरों को शिवलिंग क्यों कहा जाता है? धार्मिक महत्व के अलावा इन पत्थरों की पूजा भी की जाती है। नदी के किनारे पाए जाने वाले इन पत्थरों को नर्मदेश्वर शिवलिंग या बाणलिंग के नाम से भी जाना जाता है.

 

पत्थर को शिवलिंग कहने की कहानी

4/5
पत्थर को शिवलिंग कहने की कहानी

पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया तो उनके धनुष से एक शक्तिशाली बाण नर्मदा नदी में गिरा जिससे नदी के जल में शिवलिंग उत्पन्न हो गए. इन शिवलिंग आकार के पत्थरों को बाणलिंग कहने के पीछे यही कहानी प्रचलित है. एक और कहानी भी काफी प्रचलित है, जिसमें कहा जाता है कि नर्मदा नदी की पूजा से भगवान शिव इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने नर्मदा को वरदान दिया कि मेरे आशीर्वाद से इसके किनारे के सभी पत्थर शिवलिंग का रूप ले लेंगे. 

 

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा

5/5
नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा

नर्मदा नदी में दर्शन के लिए आने वाले लोग इन पत्थरों की पूजा भी करते नजर आते हैं. मान्यता है कि इन पत्थरों की पूजा करने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.