mp news-उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को सीएम हाउस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौजन्य भेंट की. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री योगी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और अंगवस्त्रम पहनाकर और राजाभोज की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवास कार्यालय कक्ष से मुख्यमंत्री योगी को भोपाल के बड़े तालाब के सांध्यकालीन अनुपम सौंदर्य का अवलोकन कराया. सीएम मोहन यादव ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि भोपाल की पहचान यह झील सदियों पुरानी है.
बड़े तालाब का नाजारा देख योगी आदित्यनाथ ने भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की. मोहन यादव ने बताया कि झील का निर्माण तत्कालीन प्रजापालक शासकों ने उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर जल संग्रहण के लिए निर्मित कराया था.
चर्चा के दौरान सीएम योगी ने पूछा कि मध्यप्रदेश में सिंहस्थ कब है. इस पर मोहन यादव ने बताया कि वर्ष 2028 में उज्जैन शहर में सिंहस्थ का भव्य आयोजन होगा.
सिंहस्थ आयोजन को सफल बनाने के लिए वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए हमने मध्य प्रदेश से अधिकारियों का दल भी प्रयागराज भेजा है. महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर महाकुंभ में उसी के आधार पर तैयारियां की जाएगी.
इस दौरान यूपी सरकार में जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, म.प्र. के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़