Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है. तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जेट स्ट्रीम हवाओं की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. शाजापुर में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
जेट स्ट्रीम हवाओं और उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है. भोपाल समेत अन्य शहरों में ठंड बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन और रात के तापमान में कमी आ रही है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
भोपाल, राजगढ़, गुना जैसे शहरों में ठंड का असर देखने को मिला है. खासकर न्यूनतम तापमान में 2.3 से 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. सबसे कम तापमान शाजापुर, अशोकनगर और पचमढ़ी में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है. आने वाले 24 घंटों में रात और दिन के तापमान में और भी कमी आने की संभावना है. दिन में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और रात में तापमान में भी कमी आ रही है.
इतने दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी बढ़ गई थी. लेकिन अब जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. तापमान में गिरावट के साथ ही एक बार फिर सर्दी का असर दिखने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है. पिछले कुछ दिनों से जहां लोगों को ठंड से राहत मिली थी, वहीं अब एक बार फिर ठंड शुरू हो गई है.
शाजापुर का गिरवर नगर प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अशोकनगर में 7.4 डिग्री, पचमढ़ी राजगढ़ में 7.6 डिग्री और सीहोर में 8.4 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है. यह उत्तर भारत से होकर गुजरा है, जिसके बाद पहाड़ी इलाकों और उत्तर के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़