mp news: ब्रिटिश लेखक रुडयार्ड किपलिंग की मशहूर 'द जंगल बुक' मध्य प्रदेश में स्थित पेंच नेशनल पार्क को ध्यान में रखकर लिखी गई है. क्या आप जानते हैं कि जंगल बुक के किरदार 'मोगली' का घर भी पेंच नेशनल पार्क में ही मौजूद है?
अंग्रेजी लेखक रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित हमारी पसंदीदा जंगल बुक भारत के हृदयस्थल मध्य प्रदेश में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित है.
जंगल बुक का दिलचस्प किरदार मोगली जिसके बिना जंगल बुक अधूरी है और जो जंगल बुक की पहचान है उसे भी मप्र के पेंच नेशनल पार्क पर केंद्रित करके लिखा गया है.
ऐसा कहा जाता है कि मोगली का जन्म पेंच राष्ट्रीय उद्यान में हुआ था और यहीं पर मोगली ने बघीरा, भालू और हाथियों के बच्चों से दोस्ती की थी और जंगल में खूब मौज-मस्ती की थी.
जंगल बुक का एक और कैरेक्टर शेर खान जो मोगली और उसके दोस्तों के प्रति एंटी रहता है वह भी इन जंगलों में पाए जाने वाले शेरों से इंन्स्पायर्ड है.
मोगली की बात करें तो वह एक हंसमुख और जिंदादिल बच्चा है जो जंगल में जानवरों से दोस्ती करके खूब मौज-मस्ती करता है. जंगल के लगभग सभी जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं. कुछ जानवर उसे 'इंसान का बच्चा' भी कहते हैं.
पेंच नेशनल पार्क अपने आप में खास है. यहां हजारों तरह के पेड़-पौधे हैं. इन अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों के साथ-साथ यहां प्रवासी और भारतीय जानवर भी देखने को मिलते हैं. यहां पिट्टा, मालाबार पाइड, हॉर्नबिल, ग्रे हेडेड फिश ईगल, रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, चिंकारा जैसे जानवर देखे जा सकते हैं.
पेंच राष्ट्रीय उद्यान का नाम पेंच नदी के नाम पर रखा गया है. वर्ष 2002 में इस उद्यान का नाम पेंच से बदलकर इंदिरा प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया था. पेंच राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में स्थित है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़