Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616025
photoDetails1mpcg

MP में है 'मोगली' का घर! खुल गया जंगल बुक का राज, जानिए पूरी कहानी

mp news: ब्रिटिश लेखक रुडयार्ड किपलिंग की मशहूर 'द जंगल बुक' मध्य प्रदेश में स्थित पेंच नेशनल पार्क को ध्यान में रखकर लिखी गई है. क्या आप जानते हैं कि जंगल बुक के किरदार 'मोगली' का घर भी पेंच नेशनल पार्क में ही मौजूद है?

 

पेंच नेशनल पार्क

1/7
पेंच नेशनल पार्क

अंग्रेजी लेखक रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित हमारी पसंदीदा जंगल बुक भारत के हृदयस्थल मध्य प्रदेश में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित है.

 

जंगल बुक का इंटरेस्टिंग कैरेक्टर -मोगली

2/7
जंगल बुक का इंटरेस्टिंग कैरेक्टर -मोगली

जंगल बुक का दिलचस्प किरदार मोगली जिसके बिना जंगल बुक अधूरी है और जो जंगल बुक की पहचान है उसे भी मप्र के पेंच नेशनल पार्क पर केंद्रित करके लिखा गया है.

 

मोगली का जन्म

3/7
मोगली का जन्म

ऐसा कहा जाता है कि मोगली का जन्म पेंच राष्ट्रीय उद्यान में हुआ था और यहीं पर मोगली ने बघीरा, भालू और हाथियों के बच्चों से दोस्ती की थी और जंगल में खूब मौज-मस्ती की थी.

 

शेर खान

4/7
शेर खान

जंगल बुक का एक और कैरेक्टर शेर खान जो मोगली और उसके दोस्तों के प्रति एंटी रहता है  वह भी इन जंगलों में पाए जाने वाले  शेरों से इंन्स्पायर्ड है.

 

'इंसानी बच्चे'

5/7
'इंसानी बच्चे'

मोगली की बात करें तो वह एक हंसमुख और जिंदादिल बच्चा है जो जंगल में जानवरों से दोस्ती करके खूब मौज-मस्ती करता है. जंगल के लगभग सभी जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं. कुछ जानवर उसे 'इंसान का बच्चा' भी कहते हैं.

 

पेंच नेशनल पार्क है खास

6/7
पेंच नेशनल पार्क है खास

पेंच नेशनल पार्क अपने आप में खास है. यहां हजारों तरह के पेड़-पौधे हैं. इन अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों के साथ-साथ यहां प्रवासी और भारतीय जानवर भी देखने को मिलते हैं. यहां पिट्टा, मालाबार पाइड, हॉर्नबिल, ग्रे हेडेड फिश ईगल, रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, चिंकारा जैसे जानवर देखे जा सकते हैं.

 

पेंच नेशनल पार्क के बारे में

7/7
पेंच नेशनल पार्क के बारे में

पेंच राष्ट्रीय उद्यान का नाम पेंच नदी के नाम पर रखा गया है. वर्ष 2002 में इस उद्यान का नाम पेंच से बदलकर इंदिरा प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया था. पेंच राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में स्थित है.