Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में फरवरी का महीना आते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों में राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. खासकर 2 से 4 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. फरवरी के पहले हफ्ते में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 2 से 4 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश शुरू होते ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. 2 फरवरी को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मंदसौर जैसे इलाकों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने 2 फरवरी को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास और आगर मालवा में बारिश की संभावना जताई है. इससे ठंड का असर बढ़ेगा और तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है.
फिलहाल मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन का तापमान अधिक बना हुआ है, जैसे खंडवा में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजगढ़ में सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
बता दें कि मौसम विभाग ने एक फरवरी को ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी. जबकि एक से चार फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तेलंगाना के ऊपर बने प्रतिचक्रवात के कारण हवाओं के साथ नमी नहीं आ रही है. इस कारण अगले दो दिन तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़